---विज्ञापन---

LIC Best Policy: हर महीने जमा करें 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, जानें डिटेल

LIC Best Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने सभी उम्र के ग्राहकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं और पॉलिसियां चलाता है। इनमें से एक है LIC Jeevan Labh Plan (टेबल-936) जो बीमा और बचत दोनों का लाभ देती है। आप हर महीने 7,960 रुपये के निवेश से 54 लाख रुपये पा सकते हैं। LIC […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 5, 2023 15:52
Share :
LIC MONEY SCHEME

LIC Best Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने सभी उम्र के ग्राहकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं और पॉलिसियां चलाता है। इनमें से एक है LIC Jeevan Labh Plan (टेबल-936) जो बीमा और बचत दोनों का लाभ देती है। आप हर महीने 7,960 रुपये के निवेश से 54 लाख रुपये पा सकते हैं।

LIC Jeevan Labh Plan पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके साथ ही अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे एकमुश्त राशि मिलेगी। यह योजना निवेशकों को बीमा पॉलिसी के लिए राशि और अवधि चुनने का अधिकार भी प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

इस पॉलिसी का लाभ 18 से 59 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति उठा सकते हैं। यदि कोई 25 वर्ष की आयु में 25(16) वर्ष की योजना के लिए 20 लाख रुपये की कुल बीमा राशि के लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी का विकल्प चुनता है, तो कुल परिपक्वता राशि 54 लाख रुपये होगी। इसमें व्यक्ति को 16 साल तक प्रीमियम देना होगा और पॉलिसी की परिपक्वता अवधि 25 साल होगी।

कैसे मिलेंगे 7,572 रुपये से मिलेंगे 54 लाख?

उदाहरण के लिए, यदि कोई उपभोक्ता 25 वर्ष की आयु में जीवन लाभ में प्रवेश करता है, तो उसे प्रति माह 7,572 रुपये या प्रति दिन 252 रुपये का निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर उन्हें 54 लाख रुपये मिलेंगे। जैसा कि आपको ऊपर बताया गया कि 54 लाख रुपये के लिए 20 लाख रुपये की बीमा राशि चुननी होगी। इस परिदृश्य में, आपको 90,867 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 05, 2023 12:35 PM
संबंधित खबरें