---विज्ञापन---

रोजाना 45 रुपये देने पर मिलेंगे 25 लाख, LIC की इस पॉलिसी में मिल रहे हाई रिटर्न

LIC Jeevan Anand Scheme: अगर आप भी अपनी बचत को सही जगह लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो LIC आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आया है। इसमें रोजाना मात्र 45 रुपये देने से 25 लाख रुपये मिलेंगे।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 7, 2024 15:10
Share :
LIC Jeevan Anand Scheme
LIC Jeevan Anand Scheme

LIC Scheme: भारत में काफी जनता ऐसी है जो LIC यानी जीवन बीमा निगम पर काफी विश्वास रखती है। लोग सेक्योरिटी के साथ-साथ अच्छे रिटर्न के लिए एलआईसी इंश्योरेंस या पॉलिसी में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। इसमें बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक के लिए कई तरह के पॉलिसी प्लान हैं। इस बीच एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी काफी सुर्खियां बटोर रही है।

मिलता है मैच्योरिटी बेनिफिट

इसमें व्यक्ति रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड अपने नाम कर सकता है। बेहद कम प्रीमियम के साथ हाई रिटर्न के लिए यह पॉलिसी काफी अच्छा ऑप्शन है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान है जिसमें पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी बेनिफिट भी दिया जाता है। इसमें मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं होती।

---विज्ञापन---

जीवन आनंद पॉलिसी में मिलने वाले बेनिफिट

  • अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 125 परसेंट डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है।
  • इसमें टैक्स छूट का लाभ नहीं दिया जाता।
  • इस पॉलिसी में एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर , न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर का लाभ दिया जाता है।

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी कैलकुलेशन

इसमें व्यक्ति को हर महीने 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद 25 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि आपको इस स्कीम में रोजाना मात्र 45 रुपये जमा करने हैं। यह एक तरह का लॉन्ग टर्म प्लान है जिसमें 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होगा।

अगर आप इसमें 35 साल तक इन्वेस्ट करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस पॉलिसी में आप सालाना 16,300 रुपये तक की सेविंग्स कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ITR फाइल नहीं करोगे तो लग सकता है इतने रुपये का जुर्माना, नोटिस मिलेगा वो अलग

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: May 07, 2024 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें