ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ ही विमानों में इस्तेमाल होने वाले जेट फ्यूल को भी सस्ता कर दिया है। लगातार दूसरे महीने जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में हुई इस कटौती से हवाई सफर के सस्ता होने की उम्मीद बढ़ गई है। पिछले महीने भी जेट फ्यूल कुछ सस्ता हुआ था, लेकिन इस बार कीमतों में अच्छी-खासी कटौती हुई है।
अब इतने हुए दाम
कीमतों के अपडेट होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 90 हजार रुपये प्रति किलोलीटर से नीचे आ गए हैं। मुंबई में इसकी कीमत 84 हजार किलोलीटर से कम हो गई है। वहीं, कोलकाता और चेन्नई में एटीएफ के दाम में 90 हजार किलोलीटर से अधिक बने हुए हैं। दूसरी तरफ इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में 50 डॉलर प्रति किलोलीटर से ज्यादा की गिरावट देखी गई है।
इसलिए है बड़ी बात
दरअसल, एयरलाइंस के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ाने की कुल लागत में 40% से अधिक हिस्सेदारी ईंधन की होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो एयरलाइंस के कुल खर्चे में 40 प्रतिशत से अधिक खर्चा फ्यूल का ही होता है। ऐसे में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर फ्लाइट्स की टिकटों पर भी देखने को मिलता है। अब जब ATF की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है, तो उम्मीद की जा सकती है कि कंपनियां इसका कुछ फायदा यात्रियों को देते हुए हवाई सफर सस्ता करेंगी।
डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 5,870.54 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी देखने को मिली है। अब यहां कीमतें 95,311.72 किलोलीटर से गिरकर 89,441.18 किलोलीटर पर आ गई हैं। वहीं, कोलकाता में जेट फ्यूल की कीमत 97,588.66 किलोलीटर से गिरकर 91,921 किलोलीटर हो गई है। मुंबई में जेट फ्यूल की कीमत 89,070.03 किलोलीटर से कम होकर 83,575.42 किलोलीटर रह गई है। इसी तरह, चेन्नई में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 6064.1 रुपये प्रति किलोलीटर कम हुई है। यह 98,567.90 किलोलीटर से गिरकर 92,503.80 किलोलीटर हो गई है।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इसके दाम 53.91 डॉलर कम हुए हैं। अब यहां दाम 794.41 डॉलर प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं। कोलकाता में 54.04 डॉलर की कटौती के बाद इसकी कीमत 832.88 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई है। मुंबई और चेन्रई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए फ्यूल की कीमतों में क्रमश: 52.7 और 53.37 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इस अपडेट के बाद मुंबई में दाम 794.40 डॉलर और चेन्नई में कीमतें 789.76 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – LPG Price Cut: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें दिल्ली से पटना तक के नए रेट