---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holiday Alert: 31 द‍िसंबर और 1 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद?

Is Bank Open on 31 December and 1 January 2026: बहुत से लोगों को ये कंफ्यूजन है क‍ि 31 द‍िसंबर और 1 जनवरी को बैंक ओपन रहेंगे या बंद. साल के आख‍िरी द‍िन और न्‍यू ईयर के मौके पर लोग जश्‍न मनाते हैं, ऐसे में ये सवाल उनके मन मे है क‍ि क्‍या बैंक ओपन रहेंगे ?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 30, 2025 18:48
जानें 31 और 1 जनवरी को छुट्टी है या नहीं

Is Bank Open on 31 December and 1 January: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है और लेटेस्ट शेड्यूल के अनुसार, 31 द‍िसंबर और 1 जनवरी दोनों तारीखों पर पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे. हालांक‍ि क्षेत्रीय स्‍तर पर कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. अगर आप 31 दिसंबर को फाइनेंशियल काम खत्म करने या 1 जनवरी को नए बैंकिंग अपडेट के साथ नए साल की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अपने बैंक जाने से पहले ये जान लेना चाह‍िए क‍ि क्या 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को बैंक खुले रहेंगे?

31 द‍िसंबर को कहां के बैंक बंद रहेंगे?
31 दिसंबर कैलेंडर वर्ष का आखिरी कामकाजी दिन होता है और जबकि देश भर में ज्‍यादातर बैंक शाखाएं सामान्य रूप से काम करेंगी, दो राज्य ऐसे हैं जहां बैंक बंद रहेंगे:
मिजोरम
मणिपुर

---विज्ञापन---

अगर आप इन राज्यों में रहते हैं या जरूरी कागजात, अकाउंट अपडेट या कैश से जुड़ी सेवाओं के लिए किसी ब्रांच में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने प्लान को रीशेड्यूल कर लें. इस बीच, देश के दूसरे हिस्सों में ग्राहक बिना किसी रुकावट के सभी स्टैंडर्ड ऑफलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Gold Rate Today: सोने के दाम में एक बार फ‍िर तेजी, आज इतना महंगा हो गया सोना

---विज्ञापन---

क्‍या 1 जनवरी को बैंक खुले हैं (Will Banks Open on New Year Day)?
नए साल की शुरुआत पूरे भारत में जश्न लेकर आती है. लेकिन जब बैंकिंग सेवाओं की बात आती है, तो 1 जनवरी 2026 को हर जगह काम का दिन नहीं होगा. कई बड़े शहरों और राज्यों में नए साल के जश्न और स्थानीय त्योहारों के कारण पब्लिक हॉलिडे रहेगा. यहां उन जगहों की लिस्ट दी गई है जहां 1 जनवरी को बैंक ब्रांच बंद रहेंगी:

आइजोल
चेन्नई
गंगटोक
इंफाल
ईटानगर
कोहिमा
कोलकाता
शिलांग

इन इलाकों में, 1 जनवरी को चेक जमा करना, पासबुक अपडेट, फिक्स्ड डिपॉजिट की पूछताछ और लोन डॉक्यूमेंटेशन जैसी ब्रांच लेवल की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी काम पहले ही पूरे कर लें या बैंक का काम फिर से शुरू होने तक इंतजार करें.

आखिरी समय की किसी भी परेशानी से बचने के लिए, अपने काम 31 दिसंबर या 1 जनवरी के बाद प्लान करें. खासकर अगर आप छुट्टियों से प्रभावित शहरों में रहते हैं. अगर बैंकिंग आपकी साल के आखिर की टू-डू लिस्ट या नए साल की प्लानिंग का हिस्सा है, तो पक्का करें कि आप अपने लोकल बैंक ब्रांच का स्टेटस पहले से चेक कर लें. कुछ इलाकों में छुट्टियों के कारण, थोड़ी तैयारी करने से आपका समय बचेगा और आप बेवजह की परेशानी से बचेंगे.

First published on: Dec 30, 2025 06:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.