---विज्ञापन---

Indian Railway: कोहरे के चलते आज कैंसिल हुई 16 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Indian Railway Train cancelled: रेलवे ने कोहरे और कुछ अन्य कारणों के चलते अलग-अलग रूट पर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। देखिए पूरी लिस्ट।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 22, 2024 10:12
Share :
Indian Railway Train cancelled

Indian Railway Train cancelled: देशभर में मौसम बदल रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में सुबह-शाम को घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते भारतीय रेलवे को रोज कई ट्रेन कैंसिल करनी पड़ रही हैं, तो कई का रूट बदला जा रहा है। हालांकि रेलवे ने अन्य वजहों के चलते भी ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है। देखिए 22 दिसंबर 2024 को कौन सी ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या – 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी2025 तक रद्द

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे से 35 मिनट में पूरा होगा 3 घंटे का सफर, यहां देखिए पूरा रूट

ट्रेन संख्या- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस 1 मार्च 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 24 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट,23 दिसंबर तक रद्द

---विज्ञापन---

अन्य ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 22489/22490 लखनऊ-मेरठ नगर वंदे भारत 22 से 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15073 सिगरौली -टनकपुर 21 व 24 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15075 शक्तिनगर -टनकपुर 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15076 टनकपुर- शक्तिनगर 22 दिसंबर तक रद्द

इसके अलावा ट्रेन संख्या- 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जो (23, 25, 28, 30 दिसंबर और 1, 4, 6 जनवरी को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर डायवर्ट की गई। ट्रेन कैंसिल और डायवर्जन के बीच भारतीय रेल क्रिसमस के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दिवाली छठ के बाद अब रेलवे क्रिसमस स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

ये भी पढ़ें: नोएडा टू कानपुर केवल साढ़े 3 घंटे में, जानें Greenfield Expressway से और क्या-क्या फायदा

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 22, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें