---विज्ञापन---

Google बताएगा किस रास्ते पर लगेगा कितना पेट्रोल! बस App पर ऑन करनी होगी Setting

Google Maps Fuel Saving Feature: गूगल के खास फीचर की मदद से आप भी अपनी गाड़ी को कम फ्यूल खर्च के साथ चला सकते हैं। बस इसके लिए आपको इस फीचर को अपनाना होगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2023 13:48
Share :
google maps fuel-efficient route turn off, google maps fuel efficient route reddit, google maps fuel-efficient route not available, google maps fuel cost calculator, most fuel-efficient route planner, waze fuel efficient route, google maps faster route available turn off, apple maps eco route, google maps, google

Google Maps Fuel Saving Feature: महंगाई के इस दौर में गाड़ी खरीदने से ज्यादा गाड़ी चलाना महंगा हो चुका है। आए दिन सीएनजी, पेट्रोल से लेकर डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में गाड़ी को घर से निकालने से पहले हम कई बार ऐसे रास्ते पर जाने की सोचते हैं जो कम फ्यूल खर्च में हमें हमारे डेस्टिनेशन तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सके। अगर आपके लिए भी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए फ्यूल की बचत करना जरूरी है तो इसके लिए आप गूगल के खास फीचर को अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC का सस्ता वैष्णो देवी दर्शन पैकेज! 

दरअसल, गूगल मैप्स पर एक फ्यूल सेविंग फीचर रोल आउट हो चुका है। इसे पिछले साल 2022 ही कंपनी ने पेश कर दिया था, लेकिन अब भारत में भी फ्यूल सेविंग फीचर आ चुका है, जिसके जरिए आप लाइव अपडेट हासिल कर सकेंगे। इस फीचर का काम आपकी गाड़ी के इंजन के प्रकार को ध्यान में रखते हुए सही रास्ता बताने का है। इसके जरिए ट्रैफिक की जानकारी और सड़क की हालत के बारे में आप जान सकेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप फ्यूल सेविंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्यूल सेविंग फीचर को कैसे करें इनेबल?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन में गूगल मैप्स का होना जरूरी है। अगर नहीं, तो पहले ऐप स्टोर से गूगल मैप्स को डाउनलोड (How to Download Google Maps) कर लें। इसके बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए फ्यूल सेविंग फीचर को इनेबल करने का तरीका जानते हैं। वीडियो के जरिए भी आप Google Maps को इस्तेमाल करने का तरीका जान सकते हैं।

  1. सबसे पहले फोन में Google Maps App को डाउनलोड कर लें।
  2. इसके बाद अपने अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा, उसमें नेविगेशन पर जाएं।
  4. इसके बाद आपको रूट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. प्रेफर फ्यूल एफिशिएंट रूट्स का एक ऑप्शन होगा, उसे चुन लें।
  6. इसके बाद इंजन टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. यहां से आप अपने इंजन के प्रकार को एड करें।

इंजन के प्रकार के बारे में बताना बेहद जरूरी है। आपका वाहन किस तरह के इंजन के साथ चलता है, इसके बाद ही ये फीचर आपको आसान और नजदीक रास्ते तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- Smartwatch भी हो सकती है Hack! 

First published on: Dec 14, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें