---विज्ञापन---

Smartphone ही नहीं, Smartwatch भी हो सकती है Hack! बचाव के लिए अपनाएं ये 3 तरीके

Smartwatch Hack Avoid Tips in Hindi: स्मार्टफोन ही नहीं, स्मार्ट वॉच को भी हैक किया जा सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2023 16:46
Share :
Bluetooth Smartwatch , Bluetooth smartwatch hack app, Bluetooth smartwatch hack android, how to hack a cheap smartwatch, smart watch hack app, best smartwatch for hackers, how to hack a smartwatch, chinese smartwatch hack, how to hack smart watch password, Smartwatch hack app, chinese smartwatch hack, best smartwatch for hackers, smartwatch custom firmware, Smartwatch, Smart watch

Smartwatch Hack Avoid Tips in Hindi: देश में हैकिंग के मामले हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लैपटॉप, स्मार्टवॉच समेत अन्य डिवाइसों के जरिए हैकर्स लोगों के डेटा को हैक कर लेते हैं। हैकर्स की तेज नजरों से स्मार्टवॉच भी नहीं बची है। हाई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली स्मार्टवॉच हैकर्स के लिए लोगों के डेटा को चुराने का जरिया बन रही है। जी हां, अगर आप भी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना आपकी वॉच के वजह से भी आपकी पर्सनल जानकारी हैक हो सकती है। यहां तक कि बैंक खाता तक खाली हो सकता है।

Bluetooth Smart Watch Features

ब्लूटूथ स्मार्टवॉच में एक खास तरह की तकनीक होती है जिसे ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) के नाम से जाना जाता है। इसके जरिए डेटा ट्रांसमिशन हो सकता है, जो अलग-अलग छोटे चैनलों का यूज करता है। रेगुलर ब्लूटूथ की तुलना में ये तकनीक कम पावर का यूज करती है। BLE डिवाइसों में बीकन नामक एड चैनल होते हैं जिसे वो ट्रांसमिट करता है। इसकी मदद से डिवाइस को स्कैन भी किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC से सिर्फ 20 से 40 रुपये में बुक करें AC Room और Non AC Room!

GATT के जरिए हैकर्स कर सकते हैं हमला

BLE डिवाइसों के बीच डेटा को ट्रांसफर करने के लिए GATT का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से कोई GATT पर मौजूद डिटेल्स का गलत तरह से इस्तेमाल करके लाभ भी उठा सकता है। इसमें डिवाइस की सर्विस, फीचर्स आदि होते हैं जो अगर हैकर्स के हाथ लग गए तो इसका वो गलत तरह से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वीडियो के जरिए जानिए स्मार्टवॉच कैसे हैक हो सकती है?

---विज्ञापन---

Apps से हो सकता है खतरा

स्मार्टवॉच में अगर आप कोई ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं जो आपके डेटा के लिए सुरक्षित नहीं है तो इससे आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आपको वॉच में ऐप को डाउनलोड करने से पहले भी सोचना चाहिए। आपके द्वारा की गई लापरवाही आपके डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Autodebit UPI Payment क्या है? कैसे बिना OTP के होगा भुगतान

कैसे करें बचाव?

  1. स्मार्टवॉच को खरीदने के दौरान सुरक्षा फीचर का जरूर ध्यान रखें।
  2. किसी भी तरह के ऐप को स्मार्टवॉच में डाउनलोड करने से पहले जरूर सोचें।
  3. अच्छे ब्रांड की स्मार्टवॉच को ही खरीदें।
  4. समय-समय पर अपने वॉच को अपडेट भी जरूर करें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 12, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें