---विज्ञापन---

IRCTC का सस्ता वैष्णो देवी दर्शन पैकेज! मिलेगी आने-जाने से लेकर ठहरने की सुविधा

IRCTC Vaishno Devi Tour Package Cost: रेलवे की ओर से वैष्णो देवी टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है, जो कम कीमत में कई सुविधाओं के साथ है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 13, 2023 12:14
Share :
Incredible India Travel, Tour Package How much does Vaishno Devi trip cost, Irctc Char Dham Yatra package 2023, cost of Irctc Kashmir tour package,irctc vaishno devi package 2023 from delhi, irctc vaishno devi package with helicopter, Irctc vaishno devi package from delhi, irctc vaishno devi package from delhi with helicopter, Irctc vaishno devi package from kolkata, Irctc vaishno devi package from bangalore, IRCTC tour package to Vaishno Devi starts , Vaishno Devi Package with vande bharat train tickets, vande bharat train tickets

IRCTC Vaishno Devi Package Cost in Hindi: हम सभी अपनी लाइफ में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि खुद के लिए भी कई बार समय निकालना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मानसिक शांति और तनाव मुक्त रहने के लिए खुद के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। आप अपने दोस्त या परिवार के साथ कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते हैं। अगर इस सर्दी के मौसम का लुफ्त उठाने के साथ ही धार्मिक यात्रा करने का सोच रहे हैं तो रेलवे के वैष्णो देवी टूर पैकेज को अपना सकते हैं।

जी हां, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को किफायती वैष्णो देवी टूर पैकेज दिया जा रहा है। इस पैकेज में आने-जाने, खाने-पीने से लेकर ठहरने जैसी सुविधा का फायदा बहुत ही कम कीमत में दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

Incredible India Travel & Tour Package

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से कई टूर पैकेज दिए जाते हैं जिनमें से एक वैष्णो देवी टूर पैकेज भी है, जो आपको वंदेभारत ट्रेन से सस्ते में यात्रा की सुविधा दे रहा है। आने जाने के अलावा इस पैकेज में आपको ठहरने और खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी। आइए आईआरसीटीसी के वैष्णो देवी टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC से सिर्फ 20 से 40 रुपये में बुक करें Hotel Room! 

---विज्ञापन---

सिर्फ दो दिन की है छुट्टी?

अगर आप एक कामकाजी व्यक्ति हैं और आपके पास ज्यादा दिनों की छुट्टी नहीं है, तो IRCTC के वैष्णो देवी पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। रेलवे की ओर से वंदेभारत ट्रेन से आना-जाना करवाया जा रहा है। इस पैकेज को खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) या इससे आसपास के शहरों के लिए तैयार किया गया है, जो सिर्फ 2 दिन में आपको वैष्णो देवी दर्शन की सुविधा दे रहा है। इस पैकेज के मुताबिक यात्री सिर्फ 2 दिन में दर्शन करके वापस लौट सकेंगे।

How Much Does Vaishno Devi Trip Cost?

आईआरसीटीसी का वैष्णो देवी टूर पैकेज (IRCTC Vaishno Devi Tour Package) सिर्फ 7,290 रुपये का है। इस पैकेज में एक अच्छे होटल में रुकने से लेकर खानपान और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्चा शामिल है। दिलचस्प बात तो ये है कि आपको पैकेज में वंदेभारत से सफर करने के साथ ऐसे होटल में रुकने को मिलेगा जिसका किराया एक रात के लिए ही 4,500 रुपये के आसपास है।

रूम के हिसाब से पैकेज की कीमत अधिक

आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर आप 7,290 रुपये का टूर पैकेज लेते हैं तो आपको होटल के रूम में तीन लोगों के साथ रुकना पड़ेगा। जबकि, दो लोगों के साथ रुकने के लिए पैकेज की कीमत 7,660 रुपये और अकेले रुकने के लिए पैकेज की कीमत 9,145 रुपये पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- Indian Railway के पूरे डिब्बे की करनी है बुकिंग? 

IRCTC Vaishno Devi Package Time & Schedule

IRCTC वैष्णो देवी टूर पैकेज के अनुसार नई दिल्ली से वंदेभारत ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर तक आपको कटरा पहुंचा देगी। इसके बाद आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकल सकते हैं। इसके बाद रात में ठहरने के लिए आपको लग्जरी होटल में व्यवस्था मिलेगी। यहीं आपको सुबह के समय नाश्ता मिल जाएगा। दोपहर का खाना भी आपको होटल में ही खिलाया जाएगा। इसके बाद वंदेभारत से ही आप दिल्ली वापस आ जाएंगे। IRCTC का वैष्णो देवी टूर पैकेज दो दिनों का है, जिसमें आप सिर्फ 1 रात के लिए अपने घर से बाहर रहेंगे।

कैसे बुक करें IRCTC का Vaishno Devi Tour Package?

वैष्णो देवी टूर पैकेज आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। आप चाहें तो आईआरसीटीसी के ऐप के जरिए भी इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी में लॉगिन करना होगा और फिर आप पैकेज की बुकिंग कर सकेंगे। आइए वीडियो के जरिए आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को लेने का तरीका जानते हैं। 

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 13, 2023 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें