---विज्ञापन---

Good news for senior citizens: सरकार ने इन योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज, वरिष्ठ नागरिकों की आई मौज

Good news for senior citizens: लाखों वरिष्ठ नागरिकों और आम बचत योजना खाताधारकों के लिए एक अच्छा अपडेट आया है। सरकार ने कई छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है। जिन योजनाओं में ब्याज दर में वृद्धि देखी गई है, वे हैं किसान विकास पत्र (केवीपी), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), वरिष्ठ […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 2, 2023 21:21
Share :
money

Good news for senior citizens: लाखों वरिष्ठ नागरिकों और आम बचत योजना खाताधारकों के लिए एक अच्छा अपडेट आया है। सरकार ने कई छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है। जिन योजनाओं में ब्याज दर में वृद्धि देखी गई है, वे हैं किसान विकास पत्र (केवीपी), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और डाकघर बचत योजनाएं हैं।

एनएससी, केवीपी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। इसी तरह 5 फीसदी तक की जमा राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि नए रेट 1 जनवरी से 31 मार्च, 2023 के बीच लागू होंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Future Saving Facility: बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए इन पांच योजनाओं में से किसी एक में करें निवेश, पढ़ें- पूरी स्कीम

कुछ लोकप्रिय योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें पीपीएफ (7.1 फीसदी) और सुकन्या समृद्धि योजना (7.6 फीसदी) शामिल हैं। बढ़ोतरी के साथ अब हम कह सकते हैं केंद्र ने बैक-टू-बैक तिमाहियों में कुछ योजनाओं के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है। इससे पहले, नौ तिमाहियों के लिए ब्याज दरें स्थिर बनी हुई थीं। छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें आम तौर पर हर तिमाही में संशोधित की जाती हैं।

---विज्ञापन---

नवीनतम ब्याज दर में वृद्धि के बाद परिवर्तन

  • एक साल की जमा: 6.6 प्रतिशत
  • दो साल की जमा: 6.8 प्रतिशत
  • तीन साल की जमा: 6.9 प्रतिशत
  • पांच साल की जमा: 7 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर जनवरी-मार्च की अवधि में 40 आधार अंक बढ़कर 8 प्रतिशत हो जाएगी।

किसान विकास पत्र (केवीपी) की ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दी गई है। परिपक्वता अवधि को 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया गया है।

और पढ़िए –Vehicle owners alert: बड़ी खबर! कार, बाइक…कोई भी ना करे इस नियम का उल्लंघन, नया साल भारी जुर्माना लेकर आया

मासिक आय योजना के लिए, 40 आधार अंकों की वृद्धि के साथ ब्याज 7.1 प्रतिशत हो गई है। एनएससी के लिए ब्याज दर 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दी गई है। बचत जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना रहेगी।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jan 02, 2023 06:37 PM
संबंधित खबरें