---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold-Silver Rate Today: आज फ‍िर बढ़ गया सोने का दाम, चांदी ने भी लगाई छलांग; चेक करें आज का भाव

Gold and Silver Price Today: कल की ग‍िरावट के बाद आज सोने और चांदी के भाव ने एक बार फ‍िर छलांग लगा दी है. आज सोने और चांदी का भाव क्‍या है, यहां जान‍िये

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 19, 2025 17:18
फोटो क्रेड‍िट : AI Gemini

Gold-Silver Rate Today, November 19, 2025: गहनों की खरीदारी करने के शौकीन लोगों को आज सोने और चांदी की कीमतों ने झटका दे द‍िया है. कल की ग‍िरावट के बाद आज सोने और चांदी के दाम में एक बार फ‍िर तेजी आई है. 10 ग्राम 24 कैरट सोने का भाव आज 1200 रुपये बढ़ गया. यानी आज 24 कैरट सोना 1,24,860 रुपये में म‍िल रहा है, जो कल 123660 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम था.

PM Kisan 21st Installment Update: पीएम ने जारी की 21वीं किस्त, क‍िसान चेक करें

---विज्ञापन---

इसी तरह चांदी के भाव में भी आज तेजी देखी गई है. चांदी के दाम में प्रत‍ि क‍िलो 6000 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़त के बाद चांदी की कीमत 168,000 पर पहुंच गई है, जो कल 1,62000 रुपये KG थी.

Trains Cancelled: 3 महीने के लिए कैंसिल हुईं ये 24 ट्रेनें, दिल्‍ली, यूपी, बिहार वाले जरूर देख लें List

---विज्ञापन---

आपके शहर में क्‍या है आज सोने का भाव(24K/g)?
चेन्नई : 12,655
मुंबई : 12,486
दिल्ली : 12,501
कोलकाता : 12,486
बैंगलोर : 12,486
हैदराबाद : 12,486
केरल : 12,486
पुणे : 12,486
वडोदरा : 12,491
अहमदाबाद : 12,491
जयपुर : 12,501
लखनऊ : 12,501
कोयंबटूर : 12,655
मदुरै : 12,655
विजयवाड़ा : 12,486
पटना : 12,491
नागपुर : 12,486
चंडीगढ़ : 12,501
सूरत : 12,491
भुवनेश्वर : 12,486

अलग-अलग शहरों में आज चांदी का भाव
चेन्नई : 1,76,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
मुंबई : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
दिल्ली : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
कोलकाता : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
बैंगलोर : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
हैदराबाद : 1,76,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
केरल : 1,76,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
पुणे : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
वडोदरा : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम
अहमदाबाद : 1,68,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम

First published on: Nov 19, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.