---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: चुनाव के नतीजों के बाद गिर गए सोने और चांदी के दाम, जानें लेटेस्ट रेट 

Gold Silver Price Today 5 June 2024: देशभर में सोने और चांदी की कीमत जारी हो गई है। दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम 22K और 24K का सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट कम हुए है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 5, 2024 16:41
Share :
Gold Silver Price Today 5 June 2024 in Hindi
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today 5 June 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है या कहें कि घाटे में जा रहे लोगों की रिक्वरी होना शुरू हो चुकी है। जबकि, बाजार में सोने-चांदी के भाव कम होते दिख रहे हैं। प्रति 10 ग्राम 22K और 24K का सोना सस्ता हो गया है। वहीं, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में भी अच्छी खासी कमी देखने को मिली है। इसकी कीमत में 2 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

Gold and Silver Price Rate in India

---विज्ञापन---

आज यानी 5 जून 2024 को प्रति 10 ग्राम 22K सोने की कीमत में 220 रुपये की कमी हुई है जिसके बाद सोने के दाम 66,800 रुपये की जगह 66,600 रुपये हो गई है। जबकि, प्रति 10 ग्राम 24K सोने की कीमत में 220 रुपये की कमी हुई है जिसके बाद सोने के दाम 72,870 रुपये की जगह 72,650 रुपये हो गई है। चांदी की कीमत में 2,300 रुपये कम हुए हैं जिसके बाद चांदी के ताजा रेट 94,000 रुपये की जगह 91,700 रुपये हो गए हैं।

महानगरों में सोने-चांदी के दाम?

राज्य 22K Gold Rate Per 10 Gram
24K Gold Rate Per 10 Gram
दिल्ली 66750 72800
मुंबई 66600 72650
कोलकाता 66600 72650
चेन्नई 67250 73360

ये भी पढ़ें- Airtel दे रहा है T20 World Cup देखने का मौका, जानें 3 खास रिचार्ज प्लान

---विज्ञापन---
राज्य Silver Rate (Per KG)
दिल्ली 91700
मुंबई 91700
कोलकाता 91700
चेन्नई 96200

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने के रेट

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 66750 72800
हैदराबाद 66750 72800
केरल 66750 72800
पुणे 66750 72800
वडोदरा 66650 72700
अहमदाबाद 66650 72700
जयपुर 66750 72800
लखनऊ 66750 72800
पटना 66650 72700
चंडीगढ़ 66750 72800
गुरुग्राम 66750 72800
नोएडा 66750 72800
गाजियाबाद 66750 72800

आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी के रेट

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 91900
हैदराबाद 96200
केरल 96200
पुणे 91700
वडोदरा 91700
अहमदाबाद 91700
जयपुर 91700
लखनऊ 91700
पटना 91700
चंडीगढ़ 91700
गुरुग्राम 91700
नोएडा 91700
गाजियाबाद 91700

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card को Free में अपडेट करने का आखिरी मौका!

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jun 05, 2024 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें