---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले 2000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने की कीमत 80 हजार पार; जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 23 October 2024: सोने और चांदी की कीमत में धनतेरस से पहले काफी उछाल देखने को मिला है। प्रति 10 ग्राम सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। चांदी की कीम में सीधे 2000 रुपये का उछाल आया है, आइए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 23, 2024 16:22
Share :
Gold Silver Price Today 23 October 2024
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 23 October 2024: धनतेरस के अवसर पर कई लोग सोने-चांदी की खूब खरीदारी करते हैं। इस दिन दुकानों पर भी लंबी लाइन लगी रहती है। हालांकि, जिस हिसाब से सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं, उससे कहीं सोने-चांदी की खरीदारी में कमी न आ जाए। खैर इसका पता तो उसी दिन चलेगा, मगर सोने और चांदी के रेट की बात करें तो इनकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

आज यानी 23 अक्टूबर, बुधवार को चांदी की कीमत में सीधे 2000 रुपये का उछाल आया है। ऐसे में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये की जगह 1,04,000 रुपये हो गई है। जबकि, सोने की कीमत भी 80 हजार के पार पहुंच चुकी है। 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपये की जगह 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपये की जगह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 73550 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80220 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 73400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80070 रुपये है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 73400 80070
हैदराबाद 73400 80070
केरल 73400 80070
पुणे 73400 80070
वडोदरा 73450 80120
अहमदाबाद 73450 80120
जयपुर 73550 80220
लखनऊ 73550 80220
पटना 73450 80120
चंडीगढ़ 73550 80220
गुरुग्राम 73550 80220
नोएडा 73550 80220
गाजियाबाद 73550 80220

ये भी पढ़ें- Smartphone को चार्ज करने से खाली हो सकता है बैंक खाता! जानें क्या है Juice Jacking?

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी का रेट

  1. दिल्ली में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये है।
  2. मुंबई में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये है।
  3. कोलकाता में चांदी की कीमत 1,04,000 रुपये  है।
  4. चेन्नई में चांदी की कीमत 1,12,000 रुपये है।
शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 96,900
हैदराबाद 1,12,000
केरल 1,12,000
पुणे 1,04,000
वडोदरा 1,04,000
अहमदाबाद 1,04,000
जयपुर 1,04,000
लखनऊ 1,04,000
पटना 1,04,000
चंडीगढ़ 1,04,000
गुरुग्राम 1,04,000
नोएडा 1,04,000
गाजियाबाद 1,04,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने- चांदी के रेट में जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत कोई टैक्स शामिल नहीं है। ऐसे में गोल्ड और सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PPF Account होने वाला है मैच्योर? तो जानें डेट बढ़ाने में भलाई या नया खाता खुलवाना रहेगा सही?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 23, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें