---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price Today: 2000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के भी गिरे दाम; जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 20 June 2025: लगातार दो दिनों से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन आज सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखी गई है। चांदी की कीमत में सीधा 2000 रुपये कम हुए हैं। जबकि, सोने के रेट में भी मामूली गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने-चांदी के नए रेट क्या हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 20, 2025 11:16
Gold Silver Price Today in India | gold silver price today | Gold price today | 24 carat gold silver price today | Silver Price Today 1 kg | rate today | gold | silver
सस्ता हुआ सोना-चांदी (Image Credit- News24)

Gold Silver Price Today 20 June 2025: आज यानी 20 जून सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में कटौती हुई है। पिछले दो दिनों में सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी जिसके बाद रेट में कमी होने को देखी गई है। चांदी की कीमत में 2000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम कटौती हुई है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं। दिल्ली से लेकर पटना तक प्रति 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

आज सोने-चांदी की ताजा कीमत

20 जून, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,080 रुपये की जगह 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,650 रुपये की जगह 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत 1,12,000 रुपये की जगह 1,10,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट

  1. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 1,00,630 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,250 रुपये है।
  2. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट 1,00,480 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,100 रुपये है।
  3. मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 1,00,480 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,100 रुपये है।
  4. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 1,00,480 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,100 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Gold Loan पर क्या है RBI का नया नियम, 10 ग्राम सोने पर कितना मिलेगा लोन? जानिए

महानगरों में प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट

  1. दिल्ली में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये है।
  2. कोलकाता में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये है।
  3. मुंबई में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये है।
  4. चेन्नई में चांदी की कीमत 1,20,000 रुपये है।

अन्य शहरों में सोने की कीमत

शहर 24K सोने की कीमत 22K सोने की कीमत
गुरुग्राम 1,00,630 92,250
गाजियाबाद 1,00,630 92,250
नोएडा 1,00,630 92,250
बैंगलोर 1,00,480 92,100
हैदराबाद 1,00,480 92,100
केरल 1,00,480 92,100
पुणे 1,00,480 92,100
वडोदरा 1,00,530 92,150
अहमदाबाद 1,00,530 92,150
लखनऊ 1,00,630 92,250
जयपुर 1,00,630 92,250
पटना 1,00,530 92,150

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

शहर चांदी की कीमत (प्रति 1 किलोग्राम)
बैंगलोर 1,10,000
हैदराबाद 1,20,000
केरल 1,20,000
पुणे 1,10,000
वडोदरा 1,10,000
अहमदाबाद 1,10,000
लखनऊ 1,10,000
जयपुर 1,10,000
पटना 1,10,000
नोएडा 1,10,000
गाजियाबाद 1,10,000
गुरुग्राम 1,10,000

नोट- बिना किसी टैक्स के ऊपर सोने-चांदी के रेट बताए गए हैं। जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स के जुड़ने से गोल्ड-सिल्वर की कीमत अधिक हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- UPI Autopay: बिना मर्जी नहीं कटेंगे पैसे, बस इस सेटिंग को करें ऑफ

First published on: Jun 20, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें