---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने के रेट फिर बढ़े, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड, देखें शहरों के दाम

Gold Rate Today: सोना आज फिर महंगा हो गया है। अलग-अलग कैटेगरी के सोने के दामों में अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है. कम से कम 66 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 8700 रुपये सोने को रेट बढ़ा है. आइए जानते हैं कि आज 18 कैरेटे, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 16, 2025 11:33
Gold Rate | Gold Jewellery | Goosreturns
श्राद्ध के दिनों में सोना लगातार महंगा और सस्ता हो रहा है।

Gold Rate Today: देश में सोने और चांदी के दामों का घटना और बढ़ना जारी है. पितृ पक्ष यानी श्राद्ध चल रहे हैं और आए दिन सोने-चांदी के रेटों में उतार-चढ़ाव आ रहा है. बीते दिन जहां सोने के दामों में मामूली गिरावट आई थी, वहीं आज सोना काफी महंगा हो गया है. आज सोने के दामों में 60 रुपये से लेकर 8700 रुपये तक का इजाफा हुआ है. 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट तीनों कैटेगरी में सोने के दाम बढ़े हैं. आइए जानते हैं कि आज देशभर में सोना कितने रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Paytm और Phonepe समेत 32 कंपनियों के लिए RBI की नई गाइडलाइन, 6 पॉइंट में नए नियम

---विज्ञापन---

एक ग्राम सोना इतना महंगा हुआ

बता दें कि आज 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को 24 कैरेट का एक ग्राम सोना 87 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 11193 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 11106 रुपये था. 22 कैरेट का एक ग्राम सोना आज 80 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 10260 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 10180 रुपये था. 18 कैरेट का एक ग्राम सोना आज 66 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 8395 रुपये में मिलेगा, जबकि कल यह रेट 8329 रुपये था.

8 ग्राम सोने का रेट इतना बढ़ा है

बता दें कि आज 24 कैरेट का 8 ग्राम सोना 696 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 89544 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 88848 रुपये था. 22 कैरेट का 8 ग्राम सोना आज 640 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 82080 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 81440 रुपये था. 18 कैरेट का एक ग्राम सोना आज 528 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 67160 रुपये में मिलेगा, जबकि कल यह रेट 66632 रुपये था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकते हैं ये दो बड़े तोहफे

10 ग्राम सोने का आज ये है दाम

बता दें कि आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 870 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 111930 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 111060 रुपये था. 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना आज 800 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 102600 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 101800 रुपये था. 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना आज 660 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 83950 रुपये में मिलेगा, जबकि कल यह रेट 83290 रुपये था.

100 ग्राम सोना इतने में मिलेगा

बता दें कि आज 24 कैरेट का 100 ग्राम सोना 8700 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 1119300 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 1110600 रुपये था. 22 कैरेट का 100 ग्राम सोना 8000 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 102600 रुपये में मिलेगा, जबकि कल रेट 1018000 रुपये था. 18 कैरेट का 100 ग्राम सोना आज 6600 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 839500 रुपये में मिलेगा, जबकि कल यह रेट 832900 रुपये था.

यह भी पढ़ें: UPI Transaction Limit 2025: आज से बदले UPI के रूल्स, PhonePe, Gpay यूजर्स को जानना जरूरी

चारों महानगरों में यह रहेगा रेट

बता दें कि आज दिल्ली में 24 कैरेट का सोना 11208 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10275 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8409 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में 24 कैरेट का सोना 11215 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10280 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8515 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 24 कैरेट का सोना 11193 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10260 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8395 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 24 कैरेट का सोना 11193 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10260 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8395 रुपये में मिलेगा.

First published on: Sep 16, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.