---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच सोने के दामों में आज कितना हुआ बदलाव? जानें ताजा रेट

Gold Rate Today: भारत पर 50 प्रतिशत ट्रंप टैरिफ लगने के बाद सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज एक सितंबर 2025 को भी सोने के दाम घटे हैं। हालांकि दामों में मामूली गिरावट आई है, लेकिन सोने के दाम रोज बदल रहे हैं और कभी ज्यादा तो कभी हल्की गिरावट दर्ज हो रही है। आइए जानते हैं कि आज सोना कितने रुपये में मिलेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 1, 2025 09:39
Gold Rate | Silver Rate | Good Retuns
टैरिफ लगने के बाद सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ विवाद और भारत-रूस तेल व्यापार के बीच दुनियाभर के 20 देश चीन में SCO समिट में जुटे, जिन्होंने ट्रंप के टैरिफ पर चर्चा की और विरोध में एकजुटता दिखाई। इस बीच भारत में सोने के दामों पर लोगों की नजरें टिकी हैं। 30 अगस्त को सोने के दामों में 1640 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं आज एक सितंबर 2025 को 24 कैरेट के गोल्ड के दाम में 100 रुपये की कटौती हुई है।

यह भी पढ़ें: LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने के बाद अब कितनी कीमत? देखें बड़े शहरों के रेट

---विज्ञापन---

आज कितना सोना कितने रुपये में मिलेगा?

बता दें कि आज एक सितंबर 2025 दिन सोमवार को भारत में सोने के 18 कैरेट गोल्ड का प्रति ग्राम भाव 7870 रुपये है। 22 कैरेट गोल्ड का प्रति ग्राम भाव 9619 रुपये हैं। 24 कैरेट का सोना प्रति ग्राम 10494 रुपये में मिलेगा।

24 कैरेट का सोना प्रति 10 ग्राम 104940 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते 31 अगस्त को यह रेट 104950 रुपये था। वहीं 24 कैरेट का सोना प्रति 100 ग्राम 1049400 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन 31 अगस्त को रेट 1049500 रुपये था।

---विज्ञापन---

वहीं 22 कैरेट का सोना प्रति 10 ग्राम 96190 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन 31 अगस्त को रेट 69200 रुपये था। 22 कैरेट का सोन प्रति 100 ग्राम 961900 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन 31 अगस्त को रेट 962000 रुपये था।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in September: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

चारों महानगरों में कितने रुपये में मिलेगा सोना?

बता दें कि आज एक सितंबर 2025 को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 10509 रुपये में, 22 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 9634 रुपये में और 18 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 7883 रुपये में मिलेगा।

मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 10494 रुपये में, 22 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 9619 रुपये में और 18 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 7870 रुपये में मिलेगा।

चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 10494 रुपये में, 22 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 9619 रुपये में और 18 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 7954 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 10494 रुपये में, 22 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 9619 रुपये में और 18 कैरेट गोल्ड प्रति ग्राम 7870 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से बदले ये 7 नियम, LPG और ITR से पेंशन-क्रेडिट कार्ड तक हुए बदलाव आपके लिए जानना जरूरी

आज चांदी कितने रुपये में मिलेगी?

बता दें कि आज एक सितंबर 2025 को चांदी का रेट प्रति 10 ग्राम 1249 रुपये, प्रति 100 ग्राम 12490 रुपय और प्रति 1000 ग्राम 124900 रुपये है।

First published on: Sep 01, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.