---विज्ञापन---

Gold Price Today, 11 June 2023: फिर लुढ़का सोना, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता से पटना तक ये रहा रेट

Gold Price Today, 11 June 2023 : अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी दोनों के दामों में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Apr 20, 2024 17:29
Share :
Gold Price Today

Gold Price Today, 11 June 2023 : अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी दोनों के दामों में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 389 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से उछली तो चांदी के दाम में 1678 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी तेजी दर्ज की गई। इससे सोने और चांदी के खरीददारों के चेहरे पर एकबार फिर मायूसी लौट आई है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार (9 June 2023) को सोना (Gold Price Today) 389 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 59976 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 441 रुपये सस्ता होकर 59587 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ आज की चांदी की कीमत में तेजी देखी गई है। शुक्रवार को चांदी 1678 रुपये की दर से महंगा होकर 73677 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। जबकि उससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 175 रुपये महंगा होकर 71999 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

ऑलटाइम हाई से सोना 1670 रुपये तो चांदी 6300 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1670 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 6303 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

---विज्ञापन---

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह शुक्रवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 59976 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 59736 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 54938 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 44982 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35086 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60830, Silver Price : Rs. 74500

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60650, Silver Price : Rs. 74500

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60680, Silver Price : Rs. 74500

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56000, 24ct Gold : Rs. 61100, Silver Price : Rs. 79700

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60680, Silver Price : Rs. 79700

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55650, 24ct Gold : Rs. 60730, Silver Price : Rs. 74000

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55650, 24ct Gold : Rs. 60730, Silver Price : Rs. 74000

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55650, 24ct Gold : Rs. 60730, Silver Price : Rs. 74500

सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55650, 24ct Gold : Rs. 60730, Silver Price : Rs. 74500

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60650, Silver Price : Rs. 74500

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60680, Silver Price : Rs. 79700

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60830, Silver Price : Rs. 74500

भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56430, 24ct Gold : Rs. 59250, Silver Price : Rs. 79700

इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 56430, 24ct Gold : Rs. 59250, Silver Price : Rs. 79700

जयपुर (Jaipur)
22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60830, Silver Price : Rs. 74500

पटना (Patna )
22ct Gold : Rs. 55650, 24ct Gold : Rs. 60730, Silver Price : Rs. 74500

लखनऊ (Lucknow)
22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60830, Silver Price : Rs. 74500

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(richmondartmuseum.org)

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 11, 2023 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें