---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Price in India: रक्षाबंधन पर ज्यादा खर्च करने होंगे पैसे, सोने की बदली कीमत से जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Gold Price in India: 2 अगस्त को सोने की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, महीने के पहले दिन सोने की कीमत में कमी देखने को मिली थी। रक्षाबंधन से पहले सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से बहनों को सोना गिफ्ट में देने वाले भाइयों की जेब पर असर पड़ सकता है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 2, 2025 11:53
Gold Price in India
Photo Credit- Freepik

Gold Price in India: भारत में सोने की कीमत में बदलाव हुआ है। सुबह में ही बाजार सोने की बढ़ी हुई कीमत के साथ खुला। कीमत में आज 1500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन सुबह की बात करें तो इसमें 210 रुपये की कमी देखने को मिली। इस बढ़ी हुई कीमत के साथ 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,350 रुपये तक पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 1400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जानिए आज देश के बड़े शहरों में आज सोने की क्या कीमत है।

आज कितनी है सोने की कीमत?

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,530 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी प्रति 10 ग्राम पर हुई है। इसके बाद सोने की कीमत 1,01,350 रुपये तक पहुंच गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत में 14 रुपये की कमी आई है। इसके साथ ही प्रति 10 ग्राम सोना अब 92,900 रुपये तक पहुंच गई। 18 कैरेट सोने की कीमत में करीब 11,00 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद सोना 76,010 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gold Price in India: सोने की कीमत में आई गिरावट, रक्षाबंधन पर बहनों को ‘गोल्ड गिफ्ट’ करने का मौका

दिल्ली में कितने रुपये में मिल रहा सोना?

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,01,500 रुपये पहुंच गई है। 22 कैरेट सोना 93,050 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, आज 18 कैरेट सोने की कीमत 76,140 रुपये तक दर्ज की गई है। देश के दूसरे बड़े शहर मुंबई की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,350 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि, 22 कैरेट सोना 92,900 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,010 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

जयपुर और लखनऊ में ताजा भाव

जयपुर में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 93,050 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 76,140 रुपये तक पहुंच गई है। यूपी के लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1,01,500 रुपये, 22 कैरेट सोना 93,050 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,140 रुपये तक खरीदा जा सकता है। सोने की लगातार बढ़ती कीमत से रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को गोल्ड की ज्वैलरी गिफ्ट करने की सोच रहे भाइयों की जेब पर असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, फिर भी 1 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, क्या हैं लेटेस्ट रेट

First published on: Aug 02, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें