---विज्ञापन---

बिजनेस

EPFO UPI Withdrawal : PF का पैसा UPI से न‍िकाल सकते हैं! जानें कब शुरू होगी फैस‍िल‍िटी

PF Withdrawal via UPI: EPFO PF निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी कर रहा है. प्रस्तावित बदलावों से कर्मचारियों के लिए जरूरत पड़ने पर अपने PF फंड निकालना आसान और कम समय लेने वाला हो सकता है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 17, 2026 17:12
यूपीआई से पीएफ का पैसा न‍िकाल सकते हैं
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने लाखों सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है. अप्रैल 2026 से, EPFO मेम्‍बर्स अपने प्रोविडेंट फंड का कुछ हिस्सा सीधे UPI के जरिए निकाल सकेंगे और रकम तुरंत उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी. यह बदलाव विड्रॉल प्रोसेस को तेज और आसान बनाने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 8th Pay commission को लेकर ताजा अपडेट, वेतन में इजाफा से पहले होगा ये काम

---विज्ञापन---

नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

नए सिस्टम के तहत, सदस्य अपने UPI पिन का इस्तेमाल करके अपने PF फंड को सुरक्षित रूप से निकाल सकेंगे. PF अकाउंट में एक तय मिनिमम अमाउंट रखा जाएगा, जबकि बाकी अमाउंट सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अकाउंट में पैसे आने के बाद, इस पैसे का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट, ATM या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Railway लाया धांसू फीचर, एक SMS से पता चलेगा PNR से लेकर ट्रेन की लोकेशन तक

---विज्ञापन---

यह नया सिस्टम क्यों जरूरी है?
अभी, PF से पैसे निकालने के लिए क्लेम फाइल करना पड़ता है. ऑटो-सेटलमेंट सिस्टम में भी, पैसे आने में लगभग तीन दिन लगते हैं. हर साल 50 मिलियन से ज्‍यादा क्लेम मिलते हैं, जिनमें से ज्‍यादातर PF निकालने से जुड़े होते हैं. इस बोझ को कम करने के लिए यह नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : RBI ने CIBIL को लेकर बनाया नया नियम, इस द‍िन से द‍िखने लगेगा असर

निकासी की लिमिट ज्‍यादा
पहले, ऑटो-सेटलमेंट के तहत 1 लाख रुपये तक की निकासी संभव थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे बीमारी, शिक्षा, शादी या घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए तीन दिनों के अंदर मदद मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, EPFO ​​के पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए वह खातों से सीधे निकासी की अनुमति नहीं दे सकता. हालांकि, सरकार चाहती है कि EPFO ​​की सेवाएं बैंकों जितनी ही आसान और तेज हों.

First published on: Jan 17, 2026 05:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.