---विज्ञापन---

बिजनेस

EPFO Rules:40 की उम्र में छोड़ दी नौकरी, लेकिन PF का पैसा नहीं निकाला… क्या म‍िलता रहेगा इस पर ब्याज?

नौकरी छोड़ने के बाद क्‍या EPFO अकाउंट बंद हो जाता है ? क्‍या अकाउंट में जमा पैसों पर ब्‍याज नहीं म‍िलता है? आइये आपको इन सारे सवालों के जवाब देते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 11, 2025 13:02

EPF Rules 2025: अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपका PF हर महीने कटता होगा. सरकार आपके EPFO ​​जमा पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देती है, जो किसी भी अन्य सुरक्षित निवेश से कहीं बेहतर है. इसलिए, EPF लंबी अवधि में एक अच्छा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद कर सकता है.

हालांकि, अगर कोई व्यक्ति 40 या 45 साल की उम्र तक ही नौकरी करता है, फिर हमेशा के लिए नौकरी छोड़ देता है, लेकिन अपने PF फंड को नहीं निकालता, तो क्या उसे अपनी जमा राशि पर ब्याज मिलेगा? या EPFO ​​में योगदान बंद होने पर जमा राशि पर ब्याज भी मिलना बंद हो जाएगा? यह सवाल कई नौकरीपेशा लोगों के मन में है. आइए जानें इस संबंध में EPFO ​​के नियम क्या हैं.

---विज्ञापन---

SBI, HDFC और ICICI नहीं, ये बैंक दे रहा है सेव‍िंग अकाउंट पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज; झट से जमा कर दें पैसा

58 साल की उम्र तक म‍िलेगा पूरा फायदा

---विज्ञापन---

ईपीएफओ के नियमों के अनुसार, अगर कोई सदस्य 58 वर्ष की आयु से पहले नौकरी छोड़ देता है, लेकिन ईपीएफ राशि नहीं निकालती है, तो उसका खाता इनएक्‍ट‍िव नहीं होता है और 58 वर्ष की आयु तक उस पर ब्याज मिलता रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आप 40 वर्ष की आयु में नौकरी छोड़ भी देते हैं, तो भी आपको अगले 18 साल तक अपनी जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा.

र‍िटायर्मेंट के बाद 3 साल तक ब्याज

अगर कोई व्यक्ति 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होता है और तुरंत राशि नहीं निकालता है, तो उसे अगले तीन साल तक उस राशि पर ब्याज मिलता रहेगा. इसका मतलब है कि ईपीएफओ 61 वर्ष की आयु तक ब्याज देता रहेगा. उसके बाद, आपका खाता इनएक्‍ट‍िव हो जाएगा. हालांकि, इनएक्‍ट‍िव होने का मतलब यह नहीं है कि आपका पैसा खो जाएगा; बस ब्याज मिलना बंद हो जाता है.

द‍िवाली-छठ से पहले महंगी हो गईं इस रूट की फ्लाइट, ट‍िकट कराने से पहले यहां चेक करें रेट

समय से पहले क्यों न निकाल लें?

कई लोग नौकरी छोड़ने के बाद यह सोचकर अपना पीएफ बैलेंस निकाल लेते हैं कि खाता बंद हो जाएगा. ऐसा करने से आपको लंबी अवधि का ब्याज नहीं मिल पाता. अगर आप पैसा निकालकर उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप पैसे को वहीं रहने दें और ईपीएफओ की बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ उठाएं.

First published on: Oct 11, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.