---विज्ञापन---

बिजनेस

PF निकालने के नए नियम दिवाली तक हो सकते हैं लागू, जानें क्या रहेगा EPFO 3.0 से पैसा निकालने का प्रोसेस?

EPFO 3.0 New Update: PF का पैसा निकालने के नए नियम दिवाली से पहले लागू हो सकते हैं. इसके लिए सरकार एक पोर्टल EPFO 3.0 लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. अगले महीने होने वाली बैठक में पोर्टल लॉन्च करने की तारीख का ऐलान हो सकता है. आइए जानते हैं कि पोर्टल लॉन्च होने के बाद PF का पैसा कैसे निकलेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 21, 2025 13:41
PF Withdrawal | EPFO Account | EPFO 3.0
दिवाली से पहले पोर्टल को लॉन्च करने की तैयारी है.

PF Withdrawal Rules 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 8 करोड़ खाताधारकों के लिए EPFO 3.0 पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है. पहले पोर्टल को जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. अब 10 और 11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में पोर्टल को लॉन्च करने की तारीख पर फैसला हो सकता है. यह , लेकिन नियमित योगदान पर फोकस रखें।

EPFO Passbook Lite: क्या है पासबुक लाइट? जिसका 7 करोड़ PF धारकों को मिलेगा लाभ

क्या है मकसद और क्या होगा फायदा?

बता दें कि EPFO 3.0 पोर्टल EPFO को ‘बैंकिंग जैसा’ बनाएगा. पोर्टल लॉन्च करने करने का मकसद PF का पैसा निकालने पर बैंकिंग सिस्टम जैसा अनुभव 8 करोड़ खाताधारकों को देना, PF का पैसा निकालने की प्रक्रिया को डिजिटलाइज और पेपरलेस बनाना और PF सिस्टम के साथ इसकी वर्किंग का इंटीग्रेशन करना है. इस पोर्टल पर भी UAN नंबर के जरिए लॉगइन और UAN का आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक अनिवार्य होगा. EPFO 3.0 पोर्टल लॉन्च होने के बाद लोगों को अपने ATM या UPI पर PIN को चोरी होने से बचाना होगा. स्किमिंग डिवाइसेज से सावधान रहना होगा और रिटायरमेंट सेविंग्स को बचाना होगा.

दो बैंकों में अकाउंट होने के फायदे या नुकसान? साइबर फ्रॉड होने का खतरा कम या ज्यादा

कैसे निकलेगा पोर्टल के जरिए पैसा?

बता दें कि EPFO 3.0 पोर्टल लॉन्च होने के बाद PF निकालने का प्रोसेस पूरी तरह बदल जाएगा. PF अकाउंट UPI और ATM नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा. फिर PF निकालने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. न किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और न ही EPFO दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे. मोबाइल पर UPI ऐप या उमंग ऐप खोलकर पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे या बैंक ATM पर जाकर पैसा निकाल पाएंगे. PF खाते से जुड़ी हर जानकारी और बैलेंस को मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे. PF क्लेम किया है तो स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे. PF अकाउंट में नाम के स्पेलिंग की गड़बड़ी, गलत जन्मतिथि या बैंक डिटेल्स घर बैठे ठीक कर सकेंगे.

ITR रिफंड की बड़ी रकम मिलने में क्यों होती है देरी? जानें कब मिलेगा आपका पैसा, क्या है नियम

पोर्टल से ओवरऑल यह फायदे होंगे

बता दें कि EPFO 3.0 पोर्टल लॉन्च होने के बाद ATM से PF निकालना संभव होगा. इमरजेंसी की स्थिति में एक लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे और PF क्लेम सैटल होने के लिए 7 से 10 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. PhonePe और Google Pay आदि के जरिए पैसे तुरंत ट्रांसफर होंगे, जिससे PF सिस्टम डिजिटल ट्रांजेक्शन सिस्टम से जुड़ जाएगा. ऑटो क्लेम सेटलमेंट संभव होगा और यह प्रोसेस ऑनलाइन होगा.

PF अकाउंट में नाम, DOB, बैंक डिटेल्स आदि OTP के जरिए ऑनलाइन अपडेट हो सकेंगे, कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पासबुक लाइट और UMANG ऐप या EPFO 3.0 पोर्टल पर विड्रॉल और बैलेंस का ग्राफिकल व्यू देख सकेंगे. क्विक बैलेंस चेक और डिटेल पासबुक देख सकेंगे. पोर्टल अटल पेंशन योजना, PM जीवना बीमा योजना आदि से लिंक होगा, जिसे आगे जाकर आयुष्मान भारत योजना से भी लिंक किया जा सकेगा. OTP के जरिए वेरिफिकेशन, KYC और पैसा निकालने से ऑनलाइन फ्रॉड का रिस्क कम होगा.

First published on: Sep 21, 2025 12:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.