लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। देश के सबसे बड़े त्योहार से पहले योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34% को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है। यूपी सरकार ने वर्ष 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।
अभी पढ़ें – दीवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को एक और बड़ा तोहफा, रबी की इन फसलों पर बढ़ाई MSP
यूपी CM Office के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।’
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @sanjaychapps1 pic.twitter.com/ha0Ij8GZbL
---विज्ञापन---— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 17, 2022
एक अन्य ट्वीट में यूपी सरकार ने प्रत्येक कर्मचारी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बोनस देने की घोषणा की। कहा गया, ‘सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।’
अभी पढ़ें – SBI बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वाले हो जाएं सावधान, अब डिपॉजिट करने पर नहीं मिलेगी पहले जैसी ब्याज
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @sanjaychapps1 pic.twitter.com/kY9JkwVmPz
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 17, 2022
4 फीसदी DA बढ़ने से यूपी सरकार के कर्मचारियों की कितने बढ़ जाएगी सैलरी?
उदाहरण के लिए समझते हैं कि जैसे सचिवालय में एक अनु सचिव का मूल वेतन यदि 67700 रुपये है तो 4 फीसदी DA जोड़ने पर 2708 रुपये बढ़ जाएगा। ऐसे ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मूल वेतन यदि 26600 रुपये है तो उस पर 4 फीसदी DA जुड़ने पर वेतन 1064 रुपये बढ़ जाएगा। डीए/डीआर में वृद्धि का लाभ जुलाई 2022 से मिलेगा।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें