---विज्ञापन---

DA Hike: 48 लाख कर्मचारियों के लिए आने वाली है खुशखबरी, दीवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा

DA Hike: सरकार की तरफ से आज दीवाली का तोहफा 48 लाख कर्मचारियों को मिलने जा रहा है। जानिए महीने में कितना होगा फायदा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 1, 2024 22:58
Share :
7th Pay Commission news, da latest news today, cabinet meeting, modi cabinet meeting, da for central government employees news latest update,
Photo Credit: Google

DA Hike: आज देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन है। सरकार की तरफ से 7th Pay कमीशन DA में इजाफा किया जाने वाला है। दीवाली से पहले इन कर्मचारियों के लिए ये एक शानदार तोहफा होगा। खबर ये है कि सरकार बोनस के फैसले को Ex Facto अप्रूवल दे सकती है। यानी 1 जुलाई 2023  से इस नए DA की दर को लागू किया जाएगा। जिसका मतलब ये हुआ कि सभी कर्मचारियों के खाते में ज्यादा पैसे आने तय है। सुबर 10.30 बजे कैबिनेट मीटिंग होनी है। जिसके बाद से इसके बारे में ऐलान कर दिया जाएगा।

इतना हो सकता है फायदा

अगर रेट की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी से बढ़ सकता है। इसके अलावा MSP के मद्देनजर रबी की फसलों में 3 से 7 फीसदी की ग्रोथ देखी जा सकती है। 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ 65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को इससे मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं कर्मचारियों को एरियर का पैसा भी मिल सकता है।

---विज्ञापन---

पिछले 3 महीने का मिलेगा एरियर

अभी DA की बात करें तो 42 फीसदी कर्मचारियों को मिलता है। 4 फीसदी बढ़ जाने के बाद ये 46 फीसदी हो जाएगा। ये DA 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, जिसका ये मतलब हुआ कि आने वाली सैलरी के साथ पिछल 3 महीने का एरियर भी मिल जाएगा।

इतना हो सकता है फायदा

मान लीजिए आपकी बैसिक सैलरी 18000 है। नया डीए 46 फीसदी के साथ अमाउंट 8280 रुपए प्रति महीने के साथ बढ़ेगा। वहीं पुराना डीए जोकि 42 फीसदी है, उससे अमाउंट 7560 बनता। जिससे अब हर महीने 760 रुपए का फायदा कर्मचारियों को होगा। साल की बात करें तो ये अमाउंट 8640 रुपए का रहेगा।

---विज्ञापन---

(Provigil)

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 18, 2023 10:12 AM
संबंधित खबरें