---विज्ञापन---

छठ पर नहीं मिल रही टिकट? इन 4 नवंबर से चलने वाली ट्रेनों में कर सकते हैं ट्राई, ये रही लिस्ट

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ने आज से कई स्पेशल ट्रेनों के चलाने का फैसला किया है। 4 नवम्बर को 36 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 4, 2024 10:46
Share :
Chhath Puja Special Train
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

Chhath Puja Special Train: भारत में त्योहार का सीजन चल रहा है। इसके लिए रेलवे 7 हजार से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है। जिनमें से सौकड़ों ट्रेनों का रोज संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन से जुड़े तमाम अपडेट रेलवे रोज दे रहा है। छठ पर घर जाने वाले यात्री इन ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। 4 नवंबर से चलने वाली तमाम ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी कर दी है।

दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 04096, आनन्द विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट. स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 09:00
गाड़ी संख्या- 04058, आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 23:15

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: 3 नवंबर को चलने वाली छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

बिहार से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05738, कटिहार – गोमती नगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 11:25
गाड़ी संख्या- 04031, सहरसा -आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:00
गाड़ी संख्या- 02251, पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 07:30
गाड़ी संख्या- 02269, छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 11:00

---विज्ञापन---


इसके अलावा बिहार से और भी कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसमें 05111 छपरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 09042 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन, ,08896 छपरा-गोंडिया स्पेशल ट्रेन, , 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन, 02269 छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, 05743 छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन, 09006 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन, 08895 गोंडिया-छपरा स्पेशल ट्रेन, 09041 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन और 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन चलने वाली हैं।

Chhath Puja Special Train

कर्नाटक से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05186, यशवंतपुर – छपरा स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:40
गाड़ी संख्या- 07363, श्री सिद्धारुढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि योग नगरी, प्रस्थान का समय- 20:30

ये भी पढ़ें: Business: रेलवे स्टेशन पर खोलना चाहते हैं शॉप तो जान लें ये जरूरी बातें, बड़े काम की हैं ये टिप्स

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 04, 2024 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें