TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

SBI से लेकर HDFC समेत 8 बैंक दे रहे हैं FD पर तगड़े रिटर्न, जानें किसका ब्याज दर अधिक?

Best FD Interest Rates 2023: अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि कौन सा बैंक एफडी पर अधिक ब्याज दर दे रहा है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 6, 2023 11:23
Share :

Best FD Interest Rates 2023: भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े इसके लिए हममें से कई लोग छोटी-छोटी स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं। जबकि, कुछ निवेशक अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करना भी पसंद करते हैं जिससे बाद में उन्हें इंटरेस्ट रेट के बदौलत एक अच्छा रिटर्न मिल सके। हालांकि, अपने फिक्स्ड डिपॉजिट से अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको एक ऐसे बैंक में एफडी करना होगा जो अधिक ब्याज दर प्रदान करें।

अगर आप काफी समय से अपने पैसों को कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं या पैसों की एफडी करवाना चाहते हैं तो इससे पहले उन बैंकों के बारे में जान लें जो एफडी पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। एचडीएफसी से लेकर भारतीय स्टेट बैंक समेत 8 बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है?

1. HDFC Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3% से 7.20 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 3.5% से 7.75%

2. ICICI Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3% से 7.1%
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 3.50% से 7.65%

ये भी पढ़ें- Festival Financial Planning Tips: खर्चों के बीच बचत का भी रखें खास ख्याल, अपनाएं 3 फाइनेंशियल टिप्स

3. Punjab National Bank (PNB)

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3.5% से 7.25%
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4 % से 7.75%

4. Punjab & Sind Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 2.8 % से 7.40 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- अधिक्तम 7.50 %

5. IDFC First Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3.50 % से 7.75 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4 % से 8.25 %

ये भी पढ़ें- UAN से अपने Mobile Number को घर बैठे करें लिंक, जानें आसान तरीका

6. State Bank of India (SBI)

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3 % से 7.1%
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 3.5% से 7.6%

7. RBL बैंक

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3.50 % से 7.80 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4 % से 8.30 %

8. DCB बैंक

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 3.75 % से 7.9 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4.25 % से 8.50 %

9. Suryoday Small Finance Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 4 % से 8.6 %
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4.5 % से 9.1 %

10. Unity Small Finance Bank

  • जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर- 4.5 % से 9%
  • सीनीयर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर- 4.5 % से 9.5 %

First published on: Nov 06, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version