---विज्ञापन---

बिजनेस

Is Bank Open Today: आज शन‍िवार को बैंक खुले या बंद हैं? जानें

आज शन‍िवार को अगर आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो रुक‍िए. बैंक जाने से पहले बैंक हॉल‍िडे (bank holiday) की ल‍िस्‍ट जरूर देख लें. महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार को बैंकों में अवकाश होता है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 24, 2026 07:17
बैंकों में लगातार तीन द‍िनों की छुट्ट‍ियां हैं.

Bank Holiday Today: आज 24 जनवरी को शनिवार है. लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आज बैंक बंद रहेंगे या नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पहले से ही बैंक छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शहरों में किन दिनों और किन कारणों से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले, RBI की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. अब, आइए आज, 24 जनवरी की बैंक छुट्टियों के बारे में बात करते हैं.

आज इस महीने का चौथा शनिवार है. जैसा कि आप जानते होंगे, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. इसलिए, चौथे शनिवार के कारण आज, 24 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, पेंशन-वेतन में 30% उछाल; सालाना लाखों का फायदा

जनवरी में अब कब-कब छुट्ट‍ियां

जनवरी 2026 के अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. लेक‍िन इसमें भी कई छुट्ट‍ियां हैं. आज 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण कई सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल (जो शनिवार की छुट्टी रखते हैं) बंद हैं. कल 25 जनवरी को रविवार है यानी साप्ताहिक अवकाश का द‍िन है. 26 जनवरी (सोमवार) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) है, जो एक राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) है, इस दिन पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम फ‍िर बढ़े, आज क‍ितना है भाव

बता दें क‍ि उत्तर भारत के कई राज्यों (जैसे दिल्ली, यूपी, हरियाणा) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के कारण भी कई प्राथमिक स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टियां घोषित हैं.

बैंक हॉलिडे (Bank Holidays):
बैंकों के लिए यह एक लॉन्ग वीकेंड की तरह है:

  • 24 जनवरी: चौथा शनिवार (अवकाश)
  • 25 जनवरी: रविवार (अवकाश)
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)

बैंक कब खुलेंगे?
अब बैंक सीधे 27 जनवरी (मंगलवार) को खुलेंगे. छुट्ट‍ियों के दौरान आप ऑनलाइन यूपीई और नेट बैंक‍िंग जैसी सुव‍िधाओं का लाभ ले सकते हैं.

First published on: Jan 24, 2026 07:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.