TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Open or Closed: लोहड़ी के मौके पर आज बैंक बंद हैं या खुले? जानें

आज मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी के अवसर पर पंजाब और हरियाणा जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक खुले हैं. जान‍िये आपके क्षेत्र में क्‍या आज बैंक बंद हैं?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 13, 2026 10:36
लोहड़ी के मौके पर आज बैंक बंद है या खुला, जानें

Bank Holiday Lohri 2026 : लोहड़ी 2026 उत्तरी भारत के कई हिस्सों में 13 जनवरी को मनाई जाती है. हालांकि, यह बैंक हॉलिडे नहीं है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) साल की शुरुआत में बैंक छुट्टियों का फैसला करता है और बैंक कुछ क्षेत्रीय त्योहारों और आयोजनों के साथ-साथ राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बंद रहते हैं. बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बंद रहते हैं.

लोहड़ी एक क्षेत्रीय त्योहार है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार यह पूरे भारत में बैंक अवकाश नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bank या Post Office, कहां ज्‍यादा सेफ है आपका पैसा?

आज बैंक कहां बंद हैं और कहां खुले?

यहां बैंक बंद हैं:

---विज्ञापन---

लोहड़ी के मुख्य उत्सव के कारण पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़ में सरकारी और निजी बैंक बंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश और जम्मू में भी स्थानीय स्तर पर छुट्टी हो सकती है.

यहां बैंक खुले हैं:

दिल्ली, उत्तर प्रदेश (नोएडा, लखनऊ), राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में आज बैंक सामान्य रूप से खुले हैं और कामकाज जारी है.

जनवरी में कब-कब बैंक बंद हैं ?

  • 14 जनवरी (बुधवार)- मकर संक्रांति / माघ बिहू : गुजरात, असम, सिक्किम, तेलंगाना में छुट्टी है.
  • 15 जनवरी (गुरुवार)- पोंगल / माघ संक्रांति: तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में छुट्टी है.
  • 16 जनवरी (शुक्रवार)- तिरुवल्लुवर दिवस: तमिलनाडु में छुट्टी है.
  • 23 जनवरी (शुक्रवार)- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा में छुट्टी है.
  • 24 जनवरी (शनिवार)- चौथा शनिवार : पूरे भारत में छुट्टी है.
  • 26 जनवरी (सोमवार)- गणतंत्र दिवस: पूरे भारत में (राष्ट्रीय अवकाश) छुट्टी है.

अगर आपके क्षेत्र में आज बैंक बंद हैं, तो भी ATM, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI (Google Pay, PhonePe) सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी. आप कैश निकालने या फंड ट्रांसफर के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं.

First published on: Jan 13, 2026 10:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.