नई दिल्ली: भारतीय बैंक कल से लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। गौरतलब है कि इस महीने 18 छुट्टियां हैं और इनमें से कुछ लगातार पड़ रही हैं।
अगस्त में बैंक 18 दिन के लिए बंद
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं। यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ राज्य-विशिष्ट अवकाश भी हैं। इनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। आइए सभी अवकाश पर नजर मारें।
कल से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे
18 अगस्त 2022: जन्माष्टमी के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी की छुट्टी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़)।
20 अगस्त 2022: श्री कृष्ण अष्टमी की छुट्टी (हैदराबाद)
21 अगस्त 2022: रविवार को वीकेंड होने के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा।
और पढ़िए – AC का बिल हो जाएगा कम, हर महीने बचेंगे 2 हजार रुपये, यहां जानें तरीका
अगस्त में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) 28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें