---विज्ञापन---

AC का बिल हो जाएगा कम, हर महीने बचेंगे 2 हजार रुपये, यहां जानें तरीका

नई दिल्ली: आजकल गर्मी बहुत पड़ती है। मानसून में भी खूब एसी चलते हैं, क्योंकि चिपचिपी गर्मी में एसी की हवा ही शांति दे सकती है। वैसे भी देखा जाए तो अब पूरे साल में से 3-4 महीने छोड़ दे तो लगभग सात से आठ महीने एसी चालू रहता है। हालांकि, दिन रात एसी चलने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 18, 2022 11:59
Share :

नई दिल्ली: आजकल गर्मी बहुत पड़ती है। मानसून में भी खूब एसी चलते हैं, क्योंकि चिपचिपी गर्मी में एसी की हवा ही शांति दे सकती है। वैसे भी देखा जाए तो अब पूरे साल में से 3-4 महीने छोड़ दे तो लगभग सात से आठ महीने एसी चालू रहता है। हालांकि, दिन रात एसी चलने से घरों के बिजली के बिल बढ़ते जा रहे हैं। हर महीना एक के बाद एक निकले जा रहा है और बिजली का बिल कम नहीं हो रहा तो यह खबर आपके लिए है। ज्यादा बिल की परेशानी से जूझ रहे लोगों को नीचे दिए गए कई टिप्स अपनाने चाहिए।

1. हर महीने एसी के फिल्टर को साफ करना चाहिए। साथ ही रेग्युलेटर्स को लो कूल पर रखा जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

2. गर्मियों के वक्त थर्मोस्टेट को जितना हो सके उतना हाई रखना चाहिए। एसी को चलाते वक्त थर्मोस्टेट की सेटिंग्स को सामान्य से कोल्ड सेटिंग्स पर नहीं रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से कमरा तो जल्दी ठंडा नहीं होता बल्कि इससे एक्सेसिव कूलिंग के हालात पैदा हो जाते हैं।

3. एसी और दीवारों के बीच जगह छोड़नी चाहिए। इससे हवा का बेहतर सर्कुलेशन होता है। घर में रूफ गार्डन एयर कंडीशनर पर लोड को कम कर सकता है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – बेंगलुरु में क्यों बिकता है देश का सबसे सस्ता दूध? ये रही वजह

 

4. ऑप्टीमम कूलिंग के लिए 26 डिग्री सेल्सियस पर थर्मोस्टेट को सेट करें। इसके साथ ही उन एसी को खरीदें जिसमें ऑटोमेटिक टेंपरेचर कट ऑफ दिया गया हो।

5. अपने एसी के करीब टीवी जैसे उपकरण नहीं रखा जाना चाहिए। इनसे एयर कंडीशनर को जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ सकता है।

6. पूरे कमरे में ठंडी हवा को अच्छी तरह से काम में लाने के लिए विंडो एसी के साथ सीलिंग फैन को चलाएं और हाई टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर को चलाएं। इसके अलावा दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें।

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 17, 2022 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें