---विज्ञापन---

बिजनेस

Amazon Jobs Cut: 16000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, अमेजन में छंटनी का फैसला क्यों?

कुल 30000 नौकरियां अमेजन के 1.58 मिलियन कर्मचारियों का एक छोटा सा हिस्सा होंगी, लेकिन यह कंपनी के कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का लगभग 10% होगा. अमेजन के ज्‍यादातर कर्मचारी फुलफ‍िलमेंट सेंटर और वेयरहाउस में काम करते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 23, 2026 11:43
अमेजन में एक बार फ‍िर छंटनी

Amazon Layoff: टेक दिग्गज अमेजन (Amazon) ने एक बार फिर दुनिया भर के टेक सेक्टर में हलचल मचा दी है. ताजा रिपोर्टों के अनुसार, अमेजन अपने कॉर्पोरेट कार्यबल में 30000 कर्मचारियों की बड़ी छंटनी के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है. इसमें से 14000 नौकरियों की कटौती पहले ही अक्टूबर में की जा चुकी है और अब अगले हफ्ते से शेष पदों पर गाज गिरने वाली है.

RBI Rules: नोटबंदी के बाद अब भी पड़े हैं 2000 रुपये के नोट? जानें उसका क्‍या कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

अमेजन में छंटनी का फैसला क्यों?

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) ने इस छंटनी के पीछे दो बड़े तर्क दिए हैं. सीईओ का मानना है कि पिछले एक दशक में अमेजन में जरूरत से ज्यादा मैनेजमेंट लेयर्स (परतें) बन गई हैं. इससे फैसले लेने की रफ्तार धीमी हो गई है. कंपनी अब अपनी ‘स्टार्टअप वाली फुर्ती’ वापस चाहती है, जिसके लिए प्रशासनिक पदों को कम किया जा रहा है.

इन देशों के पास है चांदी का अथाह भंडार? जानें भारत के पास क‍ितना?

---विज्ञापन---

इसके अलावा अमेजन अपना ध्यान और पैसा पारंपरिक कॉर्पोरेट भूमिकाओं से हटाकर Generative AI और डेटा सेंटर्स में लगा रहा है. एआई टूल्स के आने से कोडिंग, डेटा एंट्री और एचआर जैसे कई काम अब कम लोगों की मदद से तेजी से हो रहे हैं, जिससे पुराने पदों की जरूरत कम हो गई है.

भारत पर क्‍या होगा असर (Impact on India)
अमेजन के भारत में लगभग 35000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस छंटनी का असर भारत में भी दिखेगा, जहां AWS और HR विभागों से जुड़े कई हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में हो सकती है.

टेक सेक्टर में मची हलचल ?
अमेजन की यह छंटनी द‍िखाती है कि 2026 में भी बड़ी टेक कंपनियां ‘कॉस्ट कटिंग’ और ‘एआई-फर्स्ट’ अप्रोच पर टिकी हुई हैं. यह उन कर्मचारियों के लिए अलार्म है जो पारंपरिक भूमिकाओं में हैं, क्योंकि अब स्किल्स को एआई के अनुरूप अपडेट करना जरूरी हो गया है.

First published on: Jan 23, 2026 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.