---विज्ञापन---

Jio के मजे ही मजे, एयरटेल -वोडाफोन की उड़ी नींद, आ गया 1,12,274 करोड़ का नोटिस!

AGR on Telecom Company: एयरटेल, वोडाफोन के लिए समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, एक बार फिर से कोर्ट से अपील की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 11, 2023 11:04
Share :
bharti airtel, Vi, Telcos Q2 outlook, jm financial,
Photo Credit: Google

AGR on Telecom Company: जीएसटी के नोटिस ने इस समय कंपनियों को परेशान किया हुआ है। जहां एक तरफ गेमिंग ऐप के ऊपर हजारों करोड़ों रुपए के नोटिस जारी हो चुके हैं, वहीं टेलिकॉम सेक्टर में भी एयरटेल के साथ वोडाफोन-आइडिया परेशान हैं। हालांकि जियो इन सभी के उलट रिलेक्स में दिखाई दे रही है। दरअसल मामला जुड़ा है AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू से। साल 2019 से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू ने टेलिकॉम में धूम मचाई हुई है।

पहले जानें क्या है मामला 

दरअसल साल 2003 में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू का मामला उठा था। एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी रिवेन्यू में वो पॉर्शन जो कंपनी के सभी एक्टिविटी से इनकम को जोड़ा जाता है। सरकार और कंपनियों के बीच में इसी AGR को लेकर घमासान मच रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: ये हैं आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्स, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

आय के जोड़ को लेकर मचा हुआ है हल्ला

सरकार का कहना है कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू में सभी कंपनी की सभी एक्टिविटी को जोड़ा जाए, चाहे वो कंपनी के मेन बिजनेस से हो या, इनडायरेक्ट एक्टिविटी से। वहीं कंपनी का कहना है कि इसमें सिर्फ मेन बिजनेस की आय को ही जोड़ा जाए। पर साल 2019 में कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुना दिया।

---विज्ञापन---

एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया पर बकाया है इतने हजार करोड़

अब बात करते हैं कि किस कंपनी पर कितना बकाया है? पहले बात करते हैं वोडाफोन की। वोडाफोन-आइडिया पर करीब 58,400 करोड़ का बकाया है। वहीं एयरटेल पर 43,980 करोड़ का AGR देना है। वहीं जियो अपने AGR का भुगतान कर चुका है। इसलिए उसके पास मार्केट शेयर को बढ़ाने का शानदार मौका है।

अब एक बार फिर से कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने एक बार फिर से कोर्ट का दरवाजा खट खटाया है। दोनों कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में इस AGR के खिलाफ याचिका दर्ज की है। जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया है। ये कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। पर अगर यहां केस हार जाते हैं तो फिर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 11, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें