---विज्ञापन---

छोटी उम्र में बड़े काम कर चुकी हैं बिरला की बेटी, Advaitesha के परिवार में कौन-कौन?

Advaitesha Birla: बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी अद्वैतेषा बिरला एक सफल बिजनेस वूमेन हैं। उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली थी। उन्होंने भारत में मासिक धर्म स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाने का काम शुरू किया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 11, 2024 08:23
Share :
Advaitesha birla Kumar Mangalam Birla Daughter
अद्वैतेषा बिरला

Advaitesha Birla: भारत के बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन आज हम आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरपर्सन की बेटी अद्वैतेषा बिरला के बारे में बात करेंगे। वह उम्र में भले ही वह 20 साल की हों लेकिन उनके काम बहुत बड़े-बड़े हैं। उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में ही मासिक धर्म स्वास्थ्य (Menstrual Health) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

कुमार मंगलम बिरला का परिवार

कुमार मंगलम बिरला बिजनेस की दुनिया में एक जाना माना नाम है। उन्होंने नीरजा बिरला से शादी की, दोनों के तीन बच्चे हैं, अनन्या बिरला, आर्यमन और अद्वैतेषा। अनन्या बिरला जो संगीत के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुकी हैं। आज कुमार मंगलम बिरला की सबसे छोटी बेटी अद्वैतेषा के बारे में बात करेंगे। वह अभी 20 साल की हैं लेकिन उन्होंने इतनी कम उम्र में ही समाज सेवा में अपना नाम बना लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Success Story: मुंबई की सड़क से दुबई के आसमान तक, जानिए कौन है अमन शाह?

17 साल की उम्र में बड़े काम

यूनिसेफ के अनुसार, हमार देश में अभी 71 फीसदी किशोर लड़कियों की ऐसी आबादी है जो पीरियड होने से पहले तक इसके बारे में कुछ नहीं जानती हैं। अद्वैतेषा को 17 साल की उम्र में ही इस बात का एहसास हो गया कि उनको इसकी जागरूकता के लिए कुछ काम करना चाहिए। उनका मानना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां लड़कियां पहले से ही पीरियड्स के बारे में जानती हैं। जागरुकता के लिए उन्होंने उजास की स्थापना की है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Advaitesha Birla (@birla_advaitesha)

अद्वैतेषा की पढ़ाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अद्वैतेषा बिरला को खाली समय में ड्रेस अप करना बहुत पसंद हैं। अद्वैतेषा ने मुंबई में आदित्य बिरला वर्ल्ड एकेडमी में पढ़ाई की। अभी वह लंदन में मनोविज्ञान और एजुकेशन स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा उनको फोटोग्राफी, सुडोकू पहेलियां सुलझाना, अपने कुत्तों के साथ वक्त बिताना और एशियाई फूड्स का खाना बहुत पसंद है।

ये भी पढ़ें: Volkswagen की हड़ताल से भारतीय कंपनियों पर क्या असर? आप भी नहीं रहेंगे अछूते

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 11, 2024 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें