Adani Group Stock: अडानी ग्रुप के शेयर ने एक दिन में रॉकेट की गति सी बढ़ोत्तरी की है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट इसे इन्वेस्टर्स के लिए सुनहारा मौका बता रहे हैं। दरअसल, एक दिन में ही यह शेयर 229 रुपये ऊपर चढ़ गया है। यह शेयर अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy share) का है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर करीब 2600 रुपये तक जाएगा।
आई है 9.78 % की तेजी
सोमवार सुबह जब शेयर बाजार खुला तो मार्केट में थोड़ी मंदी थी। बावजूद इसके अडानी ग्रुप के इस शेयर ने जबरदस्त परफॉर्म किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार बंद होने तक अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में कुल करीब 9.78 % की तेजी आई है।
और पढ़िए –Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, एचयूएल में उछाल तो हिंडाल्को पर दवाब
टर्नओवर रहा 37.84 करोड़ रुपये
इतना ही नहीं इंट्रा डे ट्रेड में Adani green energy का यह स्टॉक 11.98 % चढ़कर 2141.35 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, काउंटर पर इसका टर्नओवर लगभगर 37.84 करोड़ रुपये रहा। जिसका मार्केट कैप 3,31,585.52 करोड़ रुपये रहा है।
लोग 2600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदें शेयर-एक्सपर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुाबिक “वीकली चार्ट पर अडानी ग्रीन पहले से ही 1,700-1,950 रुपये की प्राइस लिमिट में 2-3 सप्ताह से अधिक के लिए कॉन्सोलिडेटेड हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में, इसने इस रेंज का ब्रेकआउट दिया है और 50-डीएमए (डे मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ है।” एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है कि निवेशक अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों को 1,700 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 2,600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीद सकते हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें