---विज्ञापन---

बिजनेस

अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में किया बड़ा समझौता, 400 करोड़ में खरीदेगी एयर वर्क्स इंडिया की 85 फीसदी हिस्सेदारी

अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में कदम बढ़ाया है। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की एमआरओ कंपनी एयर वर्क्स में 85.8 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने को एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Author Published By : Deepak Pandey Updated: Dec 23, 2024 23:18
Adani Group Chairman Gautam Adani
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी। (File Photo)

Adani Defence & Aerospace Deal : अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की मेंटेनेस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) कंपनी एयर वर्क्स में 85.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है, जिसका पूरे देश में सबसे बड़ा कारोबार है। 400 करोड़ रुपये तक अधिग्रहण चय है। एयर वर्क्स अपने इंडियन और ग्लोबल कस्टमर्स को लाइन मेंटेनेंस, हैवी चेकिंग, पेंटिंग, रि-डिलीवरी चेकिंग, एवियोनिक्स के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट सर्विस तक फैली एविएशन सर्विस की सुविधा प्रदान करता है।

अडानी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अडानी ने कहा कि भारतीय विमानन उद्योग एक परिवर्तनकारी मोड़ पर खड़ा है, जो अब वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा है और आने वाले सालों में 1,500 से अधिक विमानों को शामिल करने की राह पर है। एमआरओ क्षेत्र में उपस्थिति बनाना सिर्फ एक रणनीतिक कदम से कहीं अधिक है- यह एक एकीकृत विमानन सेवा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की प्रतिबद्धता है, जो भारत के विमानन बुनियादी ढांचे की रीढ़ को मजबूत करता है। हम भारत के आसमान के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अमेरिका के अटॉर्नी Breon Peace का इस्तीफा, Adani पर लगाए थे आरोप

यह एक ऐतिहासिक अधिग्रहण है : सीईओ आशीष राजवंशी

---विज्ञापन---

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत की एमआरओ क्षमताओं को मजबूत करने के अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा लक्ष्य वाणिज्यिक और रक्षा विमानन क्षेत्रों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक पूर्ण-स्पेक्ट्रम एमआरओ पेशकश करना है। ऐसे समय में जब रक्षा में आत्मनिर्भरता एक राष्ट्रीय अनिवार्यता है, हम अपने सशस्त्र बलों और व्यापक विमानन क्षेत्र दोनों की सेवा करने के लिए घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिज्ञा है- ऐसी क्षमताओं का निर्माण करना, जो हमारे आसमान को सुरक्षित रखें और हमारी संप्रभुता को मजबूत करें।

यह भी पढ़ें : Bihar को लेकर क्या है Adani Group का प्लान, Pranav Adani ने बताई हर एक बात

रक्षा उत्पादों में अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अग्रणी

उन्होंने आगे कहा कि अडानी ग्रुप का पार्ट अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास और निर्माण में अग्रणी है। हमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का समर्थन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंडे में योगदान देने पर गर्व है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम जिनकी सेवा करते हैं वे समय से आगे रहें और किसी भी अप्रिय आकस्मिकता के लिए तैयार रहें। हम अपने हर काम में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

First published on: Dec 23, 2024 11:18 PM

संबंधित खबरें