---विज्ञापन---

बिजनेस

Aadhaar Card Update: मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून, जल्दी जान लें प्रोसेस, वरना…

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने का आखिरी मौका 14 जून 2025 है। इसके बाद करवाएंगे तो भुगतान करना होगा। अगर आप भी मुफ्त में आधार अपडेट करना चाहते हैं तो आइए इसका आसान तरीका जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 20, 2025 10:03
Aadhaar Card Update | Last date to update Aadhaar card for free | 14th June 2025 | aadhaar update process |
Aadhaar Card Update: 14 जून तक मुफ्त में करें आधार अपडेट

Aadhaar Card Update for Free: “आधार कार्ड” जरूरी दस्तावेजों में से एक है, जिसका कुछ कार्यों को करवाने के दौरान होना बेहद जरूरी होता है। बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराना हो, कॉलेज में दाखिला करवाना हो या फिर कोई सरकारी या बैंक से जुड़ा काम करवाना हो, इसके लिए आधार की जरूरत पड़ती है और इसका अपडेट होना बहुत जरूरी है। अगर आपको नाम, पता या जन्मतिथि जैसे बदलाव या अपडेटशन करवाना है तो बिना किसी चार्ज के मुफ्त में आप ये काम करा सकते हैं।

Free Aadhaar Update Deadline 2025

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख अभी तक 14 जून 2025 है। ऐसे में आधार यूजर्स के पास ये तारीख आखिरी है जब तक वो मुफ्त में आधार अपडेट कर सकेंगे। बाद में 50 से 100 रुपये तक का भुगतान करना होगा और फिर जाकर नाम, पता, जन्म तारीख जैसे बदलाव कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

कैसे और कहां से मुफ्त में अपडेट करें आधार?

मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अपनाना सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है। घर बैठे या कहीं से भी बस ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाकर आधार अपडेट कर सकते हैं। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट- माय आधार पोर्टल (MyAadhaar Portal) पर जाएं। चाहें तो फोन में MyAadhaar App को भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार लिंक्ड फोन नंबर को एंटर करना होगा, ओटीपी आएगा और फिर आसानी से लॉगिन हो जाएगा।

कैसे अपडेट करें आधार पर नाम और पता?

  1. सबसे पहले myAadhaar वेबसाइट पर जाए।
  2. अपने अनुसार भाषा का चयन करने के बाद लॉगिन करें।
  3. इसके लिए आधार लिंक्ड फोन नंबर को एंटर करें।
  4. फोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करने के बाद आगे बढ़े।
  5. अपडेट आधार का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  6. डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन शो होंगे।
  7. नाम, पता या जन्म तारीख आदि में से जो चेंज या अपडेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  8. अपडेट जानकारी से संबंधित दस्तावेज को सब्मिट करें।
  9. Address बदले के लिए Address Proof से संबंधित दस्तावेज जमा करें।
  10. सब्मिट करने के बाद आधार का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Pi Coin और Jio Coin पर लगी निवेशकों की नजर, जानें इनकी ताजा कीमत

---विज्ञापन---
First published on: May 20, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें