---विज्ञापन---

बिजनेस

8वें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन पर Latest Update, पेंशनर के लिए आई अच्छी खबर

8वें वेतन आयोग को लेकर लोगों के बीच अब भी बहुत से कंफ्यूजन हैं. हालांक‍ि सरकार धीरे-धीरे लोगों का कंफ्यूजन दूर कर रही है. इसी बीच केंद्र सरकार के र‍िटायर हुए कर्मचार‍ियों के ल‍िए एक अच्‍छी खबर आई है. आइये जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 6, 2025 17:53
पेंशनर के ल‍िए लेटेस्‍ट अपडेट

8th Pay Commission update: लगभग 69 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए, केंद्र सरकार ने 8th Pay Commission में पेंशन रिविजन पर अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि यह दूसरे अलाउंस के साथ 8th CPC की सिफारिशों का हिस्सा होगा.दरअसल, इससे पहले यून‍ियनों ने सरकार को ये पत्र ल‍िखा था और र‍िक्‍वेस्‍ट क‍िया था क‍ि इसमें पेंशन र‍िव‍ीजन भी शाम‍िल होना चाह‍िए.

8th CPC में पेंशन रिवीजन पर सरकार ने क्या कहा?

राज्यसभा में एक अनस्टार्ड सवाल के जवाब में, फाइनेंस स्टेट मिनिस्टर पंकज चौधरी ने 8th सेंट्रल पे कमीशन (8th CPC) के टर्म्स ऑफ रेफरेंस से पेंशन रिविजन को हटाए जाने पर शक दूर किया.

---विज्ञापन---

मिनिस्टर ने अपने जवाब में कहा क‍ि 8th CPC सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज के पे, अलाउंस, पेंशन वगैरह जैसे अलग-अलग मामलों पर अपनी रिकमेंडेशन देगा, जिससे यह कन्फ्यूजन खत्म हो गया कि 8th पे कमीशन से पेंशन रिविजन को हटाया गया है या नहीं.

पेंशन रिवीजन पर चिंता क्यों?
टर्म्स ऑफ रेफरेंस में नॉन-कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम की अनफंडेड कॉस्ट(unfunded cost of non-contributory pension schemes) शब्द शामिल था, जिसे एम्प्लॉई यूनियन ने गुमराह करने वाला और रिटायर लोगों का अपमान करने वाला बताया, जबकि यह भी कहा कि पेंशन कोई इनाम नहीं, बल्कि एक संवैधानिक अधिकार है. करीब 6.9 मिलियन पेंशनर्स को ऐसा लगा क‍ि उन्‍हें 8th पे कमीशन के फायदे नहीं मिलेंगे.

---विज्ञापन---

क्‍या डीए को बेस‍िक पे या पेंशन में मर्ज कर द‍िया जाएगा ?

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि DA या DR को बेसिक पे या पेंशन में मर्ज किया जाएगा. तो शॉर्ट में, राहत तो मिली है लेकिन कई लोग जश्न मनाने से पहले फाइनल डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं.

आम सेंट्रल एम्प्लॉई और पेंशनर के लिए इसका क्या मतलब है?
अगर आप अभी सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉई हैं, तो इसका मतलब है कि ETH CPC पे और अलाउंस का रिव्यू करेगा. बेनिफिट्स में बढ़ोतरी या सुधार की उम्मीद है.

अगर आप पेंशनर हैं, तो खुश हो जाइए. आप बाहर नहीं हैं. पेंशन रिवीजन अभी भी टेबल पर है, जो महंगाई से और कुछ हद तक भविष्य में रिटायर होने जा रहे लोगों के लिए भी राहत दे सकता है. लेकिन दोनों ग्रुप्स को अलर्ट रहना चाहिए. फाइनल रिकमेंडेशन में समय लग सकता है और DA मर्जर की इफेक्टिव डेट, पेंशन स्कीम पैरिटी जैसी कई डिटेल्स कई तरह से अनसुलझी हैं.

First published on: Dec 06, 2025 05:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.