7th Pay Commision: दीवाली पर सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा मिलने जा रहा है। आने वाले त्यौहार पर सरकार अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल DA में सरकार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। दशहरे से पहले इसके बारे में सरकार की तरफ से ऐलान किया जा सकता है। अभी की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ते के रुप में मिलता थै, लेकिन अब 46 फीसदी कर्मचारी ले पाएंगे।
यह भी पढे़ें – पाकिस्तान में टूटते हैं TV, World Cup से भारत में होती है रिकॉर्ड तोड़ सेल
DA को लेकर ये है सरकार की पॉलिसी
DA के लिए सरकार साल में 2 साल में बदलाव करती है। साल में जनवरी और अप्रैल के महीने में DA को लेकर अपने बदलाव रखती है। साल 2023 की बात करें तो आखिरी बार मार्च में बदलाव किया गया था। तब सरकार ने 38 फीसदी से 42 फीसदी DA को कर दिया था। इस बार 46 फीसदी सरकार की नजर में है।
आखिर कैसे दर होती है डिसाइड
महंगाई दर (Inflation Rate) के हिसाब से DA डिसाइड होता है। जितनी ज्यादा महंगाई होगी उतनी ही ज्यादा इसकी दर होगी। सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को देखकर सरकार DA की दर को डिसाइड करती है। पिछले साल की तुलना में सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों में 0.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
यह भी पढ़ें – अब ‘Wife’ बनेंगी ‘CA’, टैक्स सेविंग में ऐसे करेंगी मदद, जानिए पूरा मामला और प्रोसेस
कितना होगा फायदा
18,000 मासिक वेतन पाने वाले के लिए 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर महंगाई भत्ते में 8,280 रुपए का फायदा होगा।वहीं सैलरी की बात करें तो 640 रुपए का इजाफा देखने के लिए मिलेगा। इसलिए कहा जा सकता है कि 4 फीसदी के बढ़ने से अच्छा खासा फायदा कर्मचारी को होगा। हालांकि सरकार की तरफ इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन उम्मीद है कि दीवाली पर सरकार तोहफा दे सकती है।