---विज्ञापन---

TVS के इस टू व्हीलर की दबाकर हो रही सेल, 44999 रुपये कीमत और 53 की माइलेज

इस न्यू जनरेशन मोपेड में यंगस्टर्स के लिए सिंगल और स्पिल्ट सीट दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें बड़ी एलईडी हेडलाइट ऑफर की जा रही है, इसमें 4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 23, 2024 18:12
Share :
TVS XL 100
TVS XL 100

TVS XL100 sells over 1 lakh units : इंडियन टू व्हीलर बाजार में कम कीमत और हाई माइलेज वाले व्हीकल्स की हाई डिमांड रहती है। यहां सिटी की स्मूथ सड़क हो या देहात के कच्चे रास्ते लोगों को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए कम रनिंग कॉस्ट वाले टू व्हीलर चाहिए। इसी कड़ी में TVS की एक स्मार्ट मोपेड है XL100. हाल ही में कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते अप्रैल से जून 2024 तक इसके कुल 122715 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि इसी अवधि में पिछले साल इसके 105261 यूनिट्स बिके थे।

 

XL 100 Comfort 
Key Highlights
Engine Capacity 99.7 cc
Mileage 55 kmpl
Transmission Automatic
Kerb Weight 86 kg
Fuel Tank Capacity 4 litres
Seat Height 781 mm

 

मोपेड की सीट हाइट 787 mm की है

ये हैवी लोड व्हीकल है, आप इस पर 100 किलो से अधिक का वजन आसानी से लेकर सफर कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। TVS XL 100 में हाई परफॉमेंस के साथ 99.7 cc का इंजन मिलता है। इस मोपेड की सीट हाइट 787 mm की है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें वायर स्पोक व्हील मिलते हैं, जिससे इसे स्टाइलिश लुक मिलती है।

 

सेफ्टी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

कंपनी का दावा है कि ये सड़क पर 53.5 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें हाई पावर के लिए 4.29 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये मोपेड शुरुआती कीमत 44999 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसका टॉप मॉडल 71794 रुपये ऑन रोड पर आता है। सेफ्टी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये मोपेड 16 इंच के टायर साइज के साथ ऑफर की जा रही है, जिससे इसे ट्रेंडी लुक मिलता है।

TVS XL 100 में स्पिल्ट सीट ऑप्शन

इस न्यू जनरेशन मोपेड में यंगस्टर्स के लिए सिंगल और स्पिल्ट सीट दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें बड़ी एलईडी हेडलाइट ऑफर की जा रही है, जिससे इसे रात में चलाने में आसानी होती है। इसका वजन 88 kg का है, जिससे इसे हाई स्पीड में सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। TVS XL 100 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाता है। इसमें 4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे इसे लॉन्ग रूट पर लेकर सफर कर सकते हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो तेज रफ्तार में दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। फिलहाल इसमें दो वेरिएंट आते हैं।

72 kmpl की हाई माइलेज और 4 स्पीड गियरबॉक्स

बाजार में ये अपने सेगमेंट में Bajaj CT110X से कम्पीट करती है। बजाज की ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 115.45 cc का दमदार इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 72 kmpl की हाई माइलेज देती है। ये धाकड़ बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क मिलता है। Bajaj की ये बाइक शुरुआती कीमत 67322 रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 90 kmph की टॉप स्पीड मिलता है।

ये भी पढ़ें: 46 kmpl की माइलेज, 83084 रुपये कीमत, Honda के इस स्कूटर में हाई क्लास फीचर्स

ये भी पढ़ें: 79950 रुपये कीमत, 60 की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है ये बाइक

ये भी पढ़ें:  49 Kmpl की माइलेज, 92000 कीमत, इस नए स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर

ये भी पढ़ें: 65 की माइलेज, 59018 रुपये कीमत, तगड़े लुक्स के साथ आती है ये धांसू बाइक

First published on: Jul 23, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें