---विज्ञापन---

2000 रुपये में घर ले जाएं TVS की यह धांसू बाइक, 83 kmpl की माइलेज और मिलेंगे शानदार फीचर्स

TVS Star City Plus: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए सभी को हाई माइलेज बाइक चाहिए। अगर ऐसी बाइक का स्टाइलिश लुक हो तो क्या कहने हैं। ऐसी ही एक बाइक जिसने इन दिनों बाजार में धूम मचाई हुई है वो है TVS Star City Plus.आइए आपको इस बाइक की कीमत, फीचर और माइलेज […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 15, 2023 12:24
Share :
TVS Star City Plus price, TVS Star City Plus mileage, auto news, bikes under 80000
फाइल फोटो

TVS Star City Plus: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए सभी को हाई माइलेज बाइक चाहिए। अगर ऐसी बाइक का स्टाइलिश लुक हो तो क्या कहने हैं। ऐसी ही एक बाइक जिसने इन दिनों बाजार में धूम मचाई हुई है वो है TVS Star City Plus.आइए आपको इस बाइक की कीमत, फीचर और माइलेज के बारे में बताते हैं।

यह धाकड़ बाइक 2 वेरिएंट में आती है

इस जबरदस्त बाइक में 7350 rpm मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। यह धाकड़ बाइक 2 वेरिएंट में आती है। TVS Star City Plus शुरुआती कीमत 76,820 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक का टॉप वेरिएंट 79,970 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

---विज्ञापन---

 

TVS Star City Plus price, TVS Star City Plus mileage, auto news, bikes under 80000

फाइल फोटो

यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेगमेंट-फर्स्ट एलइडी हेडलाइट

TVS Star City Plus के लुक्स को कंपनी ने स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया है। बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेगमेंट-फर्स्ट एलइडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस धांसू मोटरसाइकिल में 109.7 cc का दमदार इंजन मिलता है। जो सड़क पर 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देती है।

---विज्ञापन---

बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है

बाइक का वजन 116 kg है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। TVS Star City Plus में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 83 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसका स्पेशल एडिशन भी पेश किया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः भारत ने बनाई सबसे सस्ती SUV, जिसकी विदेशों में मची है धूम, यहां जानें इस कार की कीमत और फीचर्स

बाइक में 109.7 cc का धाकड़ इंजन और 10 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक में 109.7 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। TVS Star City Plus में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह धाकड़ बाइक 2 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में आती है। बाइक का फ्यूल टैंक 10 लीटर का आता है। बाइक में इकोनोमीटर के साथ एक ट्विन-पॉड एनालॉग क्लस्टर दिए गए हैं। बाजार में यह बाइक Hero Passion Pro, Bajaj Platina 110 और Honda Livo को टक्कर देती है।

पहले केवल 9000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी

इस शानदार बाइक को महज 2,575 रुपये प्रतिमाह किस्त देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में लेने वाले को पहले केवल 9000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद तीन साल के भीतर 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ बाकी की रकम देनी होगी। यहां बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर मासिक किस्त तय कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको टीवीएस के नजदीकी शोरूम में जाना होगा।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 09, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें