---विज्ञापन---

भारत ने बनाई सबसे सस्ती SUV, जिसकी विदेशों में मची है धूम, यहां जानें इस कार की कीमत और फीचर्स

Nissan Magnite: भारत में कॉम्पैक्ट कार इन दिनों हाई डिमांड पर हैं। यही नहीं भारत निर्मित एसयूवी कार विदशों में भी धूम मचा रही हैं। इसी कड़ी में एक मेड इन इंडिया कार है Nissan Magnite. जिसकी अब तक एक लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, आंकड़ें कर रहे हैरान  […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 15, 2023 12:22
Share :
Nissan Magnite price, Nissan Magnite mileage, cars under 6 lakhs, petrol cars, suv cars
फाइल फोटो

Nissan Magnite: भारत में कॉम्पैक्ट कार इन दिनों हाई डिमांड पर हैं। यही नहीं भारत निर्मित एसयूवी कार विदशों में भी धूम मचा रही हैं। इसी कड़ी में एक मेड इन इंडिया कार है Nissan Magnite. जिसकी अब तक एक लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, आंकड़ें कर रहे हैरान 

हाल ही में निसान मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक इस वर्ष उन्होंने कुल 94,219 यूनिटों की थोक बिक्री की है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक Nissan magnite ने बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। इस शानदार कार को घरेलू और निर्यात बाजारों के इसे जापान में डिजाइन किया गया और भारत में इसे मैन्युफैक्चर किया जाता है।

---विज्ञापन---
Nissan Magnite price, Nissan Magnite mileage, cars under 6 lakhs, petrol cars, suv cars

फोटो

कार में अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं

Nissan Magnite में दमदार 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह धाकड़ एसयूवी शुरुआती कीमत 6 लाख से 10.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। यह जानदार 5 सीटर फैमिली कार है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ेंः सेडान सेगमेंट की शान है Honda की यह शानदार कार, 27 kmpl की माइलेज और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

---विज्ञापन---

नया मैग्नाइट गीजा एडिशन हाल ही में किया गया पेश 

कंपनी इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देती है। जो दमदार इंजन 100 PS पावर क्षमता और 160 Nm का टॉर्क देती है। Nissan Magnite पांच ट्रिम मिनते हैं। इस धाकड़ कार को साल 2020 में पेश किया गया था। हाल ही में इसका नया मैग्नाइट गीजा एडिशन से भी पर्दा उठाया गया है।

9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम बेज सीट अपहोल्स्ट्री, एप-कंट्रोल इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए एडीएएस, एयरबैग दिए गए हैं, जो राइडर के सफर को सुरक्षित बनाते हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 09, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें