---विज्ञापन---

Tata Tiago EV Launch: लॉन्च हो गई मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ एक रुपए में दौड़ेगी इतने किलोमीटर

Tata Tiago EV: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। फिर, केंद्र सरकार द्वारा तेजी से वैकल्पिक ईंधन पर शिफ्ट होने की कवायद के चलते भी ई-व्हीकल्स भारत में तेजी से पैर जमा रहे हैं। अभी पढ़ें – भारत की सबसे सस्ती Electric car […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 30, 2022 12:01
Share :
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। फिर, केंद्र सरकार द्वारा तेजी से वैकल्पिक ईंधन पर शिफ्ट होने की कवायद के चलते भी ई-व्हीकल्स भारत में तेजी से पैर जमा रहे हैं।

अभी पढ़ें भारत की सबसे सस्ती Electric car TaTa Tiago EV लॉन्च, जानें उसके फीचर्स, प्राइस और कब से होगी बुकिंग

---विज्ञापन---

इसे देखते हुए देश की सभी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज तैयार करने में जुटी हैं। टाटा मोटर्स भी इससे अलग नहीं। कंपनी ने बुधवार को भारत में लोकप्रिय हैचबैक टिआगो (Tiago) का इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। यह मॉडल पांच रंगों और दो बैटरी पैक विकल्पों में चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि वह 10 अक्टूबर से टियागो ईवी के लिए 21,000 रुपये की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी, जबकि डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होने वाली है। कंपनी द्वारा घोषित शुरुआती कीमतें केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य होंगी, जिनमें से 2,000 बुकिंग Tigor EV और Nexon EV मालिकों के लिए आरक्षित होंगी। इसके अतिरिक्त, टाटा ने पुष्टि की है कि वह 24kWh बैटरी पैक संस्करण की डिलीवरी को प्राथमिकता देगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें World’s Fastest Flying Bike: उड़ने को तैयार है दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक, जानें कितनी होगी स्पीड

Tata Tiago EV 19.2kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी। यह 250km की रेंज देती है, जो 60bhp और 110Nm जेनरेट करती है। दूसरी ओर, 24kWh यूनिट, जो 350km की रेंज का दावा करती है, 74bhp और 114Nm का उत्पादन करती है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स इस ईवी के साथ दो चार्जिंग विकल्प पेश करेगी, जिसमें एक 3.3kW चार्जर और एक 7.2kW चार्जर शामिल है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कार सिर्फ एक रुपए की बिजली लागत में एक किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 29, 2022 11:16 AM
संबंधित खबरें