---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Punch facelift: लॉन्च से पहले लीक हुई नई Punch! नए फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

टाटा पंच अब नए अवतार में आने वाली है. स्पाई तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि फेसलिफ्ट मॉडल में नया डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं. लॉन्च से पहले ही यह SUV चर्चा में आ गई है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 27, 2025 16:43
Tata punch Facelift
नई पहचान के साथ लौटेगी टाटा पंच. (Imge is for Reference Only)

Tata Punch facelift: टाटा पंच ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली थी. मजबूत बिल्ड, ऊंचा स्टांस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस की वजह से यह SUV देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर बन गई. अब तक कंपनी ने इसमें फीचर्स को अपडेट किया, लेकिन डिजाइन लगभग वही रहा. यही कारण है कि अब टाटा मोटर्स पंच को एक फ्रेश लुक देने की तैयारी में है. हाल में सामने आई स्पाई तस्वीरें साफ इशारा कर रही हैं कि टाटा पंच फेसलिफ्ट अब लॉन्च के काफी करीब है और इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

डिजाइन में दिखेगा नया अंदाज

---विज्ञापन---

नई टाटा पंच फेसलिफ्ट का डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और शार्प नजर आएगा. फ्रंट में नया बंपर दिया गया है, जिसके निचले हिस्से में ADAS से जुड़े सेंसर दिखे हैं. मेन ग्रिल को भी नया टच दिया गया है, जहां अब दो हॉरिजॉन्टल एयर इंटेक स्लिट्स नजर आते हैं. LED DRLs पहले से ज्यादा पतले हो गए हैं, जबकि हेडलाइट्स को वर्टिकल स्टाइल में शिफ्ट किया गया है.

Photo-Team-BHP (image recreated by AI)

एक्सटीरियर में मजबूत SUV लुक बरकरार

---विज्ञापन---

साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील्स और मोटी डोर क्लैडिंग देखने को मिलती है, जो पंच की मजबूत SUV पहचान को बनाए रखती है. स्पाई शॉट्स में डुअल-टोन रूफ भी नजर आई है, जिससे यह कार पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम दिखती है. ट्रिम के हिसाब से फॉग लैंप्स और कॉर्नरिंग फंक्शन मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

फीचर्स में होगा बड़ा अपग्रेड

टाटा पंच फेसलिफ्ट फीचर्स के मामले में भी बड़ा कदम उठा सकती है. स्पाई तस्वीरों में 360-डिग्री कैमरा साफ दिखाई दिया है, जिसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा SUV में लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है, जो इस सेगमेंट में इसे काफी मजबूत बना सकते हैं.

इंटीरियर होगा ज्यादा प्रीमियम

अंदर की तरफ भी पंच फेसलिफ्ट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि इसमें बड़ी 10.2-इंच की टचस्क्रीन दी जाएगी. इसके साथ नया डैशबोर्ड लेआउट और रीडिजाइन्ड सेंटर कंसोल मिलेगा, जो केबिन को पहले से ज्यादा मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा.

इंजन में नहीं होगा बड़ा बदलाव

पावरट्रेन के मामले में टाटा ज्यादा प्रयोग करने के मूड में नहीं है. नई पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जारी रह सकता है. इसके साथ CNG वर्जन भी मिलेगा, जिसमें पहले की तरह डुअल सिलेंडर सेटअप दिया जाएगा, ताकि बूट स्पेस ज्यादा प्रैक्टिकल बना रहे.

लॉन्च टाइमलाइन पर क्या है अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट साल 2026 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और मजबूत सेफ्टी पैकेज के साथ यह SUV एक बार फिर से अपने सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार दिख रही है.

ये भी पढे़ं- SUV खरीदने से पहले देखें ये लिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ वाली ये 5 कार हैं बेस्ट ऑप्शन

First published on: Dec 27, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.