---विज्ञापन---

Tata Nexon में मिलेगा महंगी गाड़ियों वाला ये फीचर, मानसून में कार चलाने का दोगुना होगा मजा…

Tata Nexon में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है, इस कार में अलॉय व्हील और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 15, 2024 16:10
Share :
Tata cars
Tata cars

Tata Nexon facelift panoramic sunroof details in hindi: टाटा मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस कैप में कई गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी की एक हाई सेल कार है Tata Nexon. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। अनुमान है कि नवंबर 2024 तक ये लॉन्च कर दिया जाएगा।  दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं जिनमें नई नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ दिख रही है।

कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ ?

यहां आपको बता दें कि पैनोरमिक सनरूफ सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है। ये कार के ड्राइवर केबिन से रियर सीट तक जाती है। इसमें बड़ा और मजबूत ग्लास पैनल दिया जाता है। जिससे कार के बाहर का व्यू बेहतर मिलता है और उसमें से रोशनी भी अधिक आती है। अमूमन महंगी लग्जरी गाड़ियों में ऐसी सनरूफ आती है। इस सब के अलावा इमरजेंसी होने पर इससे आसानी से कार से बाहर भी निकला जा सकता है।

 

किस महीने कितनी बिकी Tata Nexon 

Tata Nexon 
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 17,182
Feb 2024 14,395
Mar 2024 14,058
Apr 2024 11,168
May 2024 11,457
Jun 2024 12,066

 

Tata Nexon में आएगा सीएनजी इंजन

टाटा मोटर्स की इस धाकड़ कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन अवेलेबल है, बाजार में जल्द इसका सीएनजी इंजन भी आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के सीएनजी वर्जन में 30-30 लीटर के CNG के दो सिलेंडर ऑफर किए जाएंगे, जिससे इसमें सामान रखने के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। कार का बेस मॉडल 7,99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है।

 

Tata Nexon Car Specifications
Price
8.14 Lakh onwards
Mileage
17.01 to 24.08 kmpl
Engine
1199 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol, Diesel & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

 

नेक्सन में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में अलॉय व्हील और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।
  • ये कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है, जो इसके इंटीरियर लुक को बढ़ाता है।
  • रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांइडर आता है।
  • कार में एलईडी हेडलाइट और ऑटो एसी का फीचर मिलता है।
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक टांसमिशन के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

Mahindra xuv 3xo में भी आता है पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra XUV 3XO 
Car Specifications
Price
Rs. 9.17 Lakh onwards
Mileage
18.06 to 21.2 kmpl
Engine
1197 cc & 1497 cc
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Tata Nexon को बाजार में Mahindra XUV 3XO टक्कर देती है। बता दें हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा की इस कार में पहले से पैनारोमिक सनरूफ मिलती है। ये धासू कार 1.2 लीटर का इंजन के साथ मिल रही है। बता दें महिंद्रा की कार में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन नहीं है। इस कार में हाई स्पीड के लिए टर्बों इंजन ऑप्शन मिलता है। इस न्यू जनरेशन कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बता दें ADAS सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने या हादसा होने का खतरा होने पर अलर्ट जारी करता है।

Mahindra XUV 3XO में आते हैं ये फीचर्स भी…

  • कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं।
  • इसमें अलॉय व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कार में आर्म रेस्ट ड्यूल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर दिया है।
  • कार में 17 इंच के टायर साइज और 6 स्पीड गियरबॉक्स आता है।

ये भी पढ़ें: अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

First published on: Jul 15, 2024 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें