---विज्ञापन---

Tata Nexon CNG 27 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जान लें क्या नेक्सन से बेहतर हैं ये 5 ऑप्शन?

Tata Nexon की CNG कार में कंपनी 30-30 लीटर के CNG के दो सिलेंडर देगी। इसें 1.2-लीटर पावर का इंजन मिलेगा, यह कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जाएगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 11, 2024 15:53
Share :
Maruti Suzuki Brezza Mahindra XUV 3XO Tata Nexon
Maruti Suzuki Brezza Mahindra XUV 3XO Tata Nexon

Tata Nexon CNG launch date details in hindi: टाटा की नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। फिलहाल ये कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है। 27 जून को इसका सीएनजी इंजन लॉन्च हो सकता है। यहां इसके लॉन्च से पहले आपको बता दें कि बाजार में नेक्सन को उसके प्राइस रेंज और फीचर्स में कई गाड़ियां टक्कर देती हैं। सबसे पहले नंबर आता है Maruti Suzuki Brezza का, कंपनी अपनी इस कार को पहले ही सीएनजी में पेश कर चुकी है। अगर आप सीएनजी में नहीं जाना चाहते तो नेक्सन का हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO से सीधा मुकाबला है। बता दें टाटा नेक्सन का नया वर्जन लेकर आने वाली है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। यह सनरूफ सामान्य से थोड़ी से बड़ी होती है और इसमें बाहर का बेहतर व्यू और ज्यादा रोशनी आती है।

 

 

 

पहले Tata Nexon की CNG कार के बारे में जान लें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेक्सन का सीएनजी वर्जन 27 जून को लॉन्च हो सकता है। इसमें नेक्सन के पेट्रोल वर्जन में मिलने वाला 1.2-लीटर इंजन ही कंटिन्यू होगा, जो 120 hp की पावर और 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सीएनजी पर यह इससे कम पावर देगा। बता दें नेक्सन के सीएनजी वर्जन में कंपनी 30-30 लीटर के CNG के दो सिलेंडर देगी। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसके इंटीरियर के धांसू लुक्स देगा। अनुमान है कि कंपनी सीएनजी वर्जन को 10.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर सकती है। हालांकि अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। यह जबरदस्त कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, छह एयरबैग और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

 

 

Tata Nexon के CNG इंजन में मिलेंगे ये फीचर्स

  • 350 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है
  • अलॉय व्हील और एलईडी हेडलाइट
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
  • 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
  • 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

 

 

 

 

Maruti Brezza CNG में 25.51km/kg की माइलेज

मारुति की इस धाकड़ कार में 1.5 लीटर का हाई पावर इंजन मिलता है, कार का बेस मॉडल 9.29 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रहा है। कार का सीएनजी वर्जन 12.88 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोगाम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। दोनों सड़क पर कार को तेज रफ्तार में कंट्रोल करने में मदद करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 25.51km/kg की माइलेज देती है। इसमें LED DRLs और सनरूफ ऑफर की जा रही है।

 

 

Maruti Brezza के फीचर्स जानें

  • टॉप मॉडल में अलॉय व्हील
  • 5 सीटर कार और 16 इंच के टायर साइज
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • हेड अप डिस्प्ले और छह कलर ऑप्शन
  • 360 डिग्री कैमरा और नाइट रियर व्यू मिरर

 

Mahindra XUV 3XO में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स

ये धांसू कार 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग के साथ आती है। कार में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस कार में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार पैनारोमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार में 200 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, इसमें C-शेप के DRLs और हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है।

 

 

Mahindra XUV 3XO के स्मार्ट फीचर्स

  • कार में डीजल इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो टर्बो में भी मिल रहा है
  • पेट्रोल पर 21.2 kmpl की माइलेज देती है
  • अलॉय व्हील और आर्म रेस्ट
  • ड्यूल AC वेंट और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

 

ये भी पढ़ें:  नई Tata Altroz Racer पुरानी से कैसे अलग? क्या है खासियत? 5 पॉइंट में समझे सब कुछ…

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

First published on: Jun 11, 2024 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें