Tata Harrier facelift launch: टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू एसयूवी कार Tata Harrier और Tata Safari के नए अपडेट वर्जन लॉन्च कर उनकी कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Harrier की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। वहीं, Safari शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
सात मैनुअल वेरिएंट
Tata Harrier सात Smart, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Fearless and Fearless+. मैनुअल वेरिएंट में मिलेगी। इसका टॉप वेरिएंट 24.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। Harrier का ऑटोमैटिक ‘Dark edition’ चार वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सात मैनुअल ट्रिम
कंपनी Tata Safari के फेसलिफ्ट वर्जन को सात मैनुअल ट्रिम में ऑफर कर रही है। इसका टॉप वेरिएंट 25.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार का ऑटोमैटिक ‘Dark edition’ 20.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आएगा। टाटा ने अपनी नई Harrier और Safari के लुक्स में कई बदलाव किए हैं। इन एसयूवी में अब पहले से अधिक मस्कुलर लुक मिलेगा।
दोनों गाड़ियों में पहले के मुकाबले स्लीक LED डीआरएल दिए गए हैं। इसमें रनिंग लाइट LED लाइट बार और स्लिमर टेल लैंप कलस्टर दिया गया है। इन नई एसयूवी कारों में सेफ्टी के लिए एडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। कार में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग, नया गियर नॉब मिलता है। गियर नॉब को ‘स्मार्ट ई-शिफ्टर’ के साथ लगाा है। कार में पैडल शिफ्टर्स और टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल दिया गया है।
12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई गाड़ियों में टाटा ने डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है। कंपनी ने अपनी इस अपडेटेड एसयूवी में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया है। एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशनल डिस्प्ले के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
इन गाड़ियों में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। जो सड़क पर 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम लगाए गए हैं।