---विज्ञापन---

Tata Altroz CNG में सनरूफ का विकल्प भी मिलेगा, बाजार में जल्द आएगी ये हाई डिमांड हैचबैक कार

Tata Altroz CNG: Tata Motors ने Altroz CNG हैचबैक के लिए INR 21,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। अल्ट्रोज़ सीएनजी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और उम्मीद की जा रही है कि यह बलेनो और ग्लैंजा के सीएनजी संस्करणों को टक्कर देगी। प्रीमियम हैचबैक के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 3, 2023 16:32
Share :
tata altros

Tata Altroz CNG: Tata Motors ने Altroz CNG हैचबैक के लिए INR 21,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। अल्ट्रोज़ सीएनजी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और उम्मीद की जा रही है कि यह बलेनो और ग्लैंजा के सीएनजी संस्करणों को टक्कर देगी। प्रीमियम हैचबैक के छह वेरिएंट में आने की संभावना है, जिनमें से तीन- XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) – सनरूफ की विशेषता है।

Altroz CNG में मिलने वाली सुविधाएं

अल्ट्रोज़ सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, लेदरेट सीट, रियर एसी वेंट्स और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसी कई महत्वपूर्ण खूबियों से लैस होने की उम्मीद है। छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसी सुविधा में अल्ट्रोज़ सीएनजी भी मिलेगी।

---विज्ञापन---

सिंगल सीएनजी टैंक दो सिलेंडर मिलेंगे

कार में 60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलेंगे। जिससे लोगों को बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा। यह पहली बार है जब किसी कार में दो सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कार में एक पंक्चर रिपेयर किट और एक एयर पंप भी साथ में मिलेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 03, 2023 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें