---विज्ञापन---

Allu Arjun की 7 करोड़ की लग्जरी Vanity Van के आगे 5 स्टार होटल भी फेल!

Allu Arjun की वैनिटी वैन की कीमत करीबन 7 करोड़ रुपये है। इस वैनिटी वैन को Reddy Customs Caravan के द्वारा डिज़ाइन किया गया है। और ये सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 14, 2024 13:07
Share :

Allu Arjun Most Expensive Vanity Van: वैनिटी वैन का नाम तो अक्सर आपने सूना ही होगा, काफी लोगों ने इसे देखा भी होगा। जो लोग फिल्मों में काम करते हैं वो इस नाम से परिचित हैं। वैनिटी वैन को बजट के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। इनकी कीमत कम और ज्यादा होती है। इसमें समय सबसे महंगी लग्जरी वैनिटी वैन तमिल फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के पास है, जिसकी कीमत 7 करोड़  है। इसके बाद नंबर शाहरुख़ खान का आता है जिनकी वैनिटी वैन की कीमत 5 करोड़ रुपये है। आइये आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन की इस वैनिटी वैन में क्या कुछ खास…

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन की 7 करोड़ की वैनिटी वैन
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी नई फिल्म पुष्पा की वजह से चर्चा में है। अब तक 1100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस साल की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनती जा रही है। खैर बात अल्लू की वैनिटी वैन के फीचर्स के बारे में तो इसके अंदर लग्जरी इंटीरियर के साथ उनके नाम का लोगो AA (Allu Arjun) भी लिख हुआ है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)


इसके अलावा इसमें एक मास्टर केबिन भी है जो रिक्लाइनर फीचर से लैस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू इस जगह का इसका इस्तेमाल वो मीटिंग्स के साथ-साथ टीवी देखने के लिए भी करते हैं। इस वैन में कस्टमाइज बाथरूम भी है। बताय जा रहा है कि इस वैन को तैयार करने में करीब 5 महीने का समय था और सिर्फ इसके इंटीरियर पर करीब 3 करोड़ खर्च हुए थे।

अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन की कीमत करीबन 7 करोड़ रुपये  है। इस वैनिटी वैन को Reddy Customs Caravan के द्वारा डिज़ाइन किया गया है। और ये सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है। लेकिन इसके इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वैनिटी वैन के अलावा अल्लू अल्लू के पास रेंज रोवर, ऑडी और BMW X6m कार है, जिसका नंबर 666 है।

शाहरुख़ खान

सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख़ खान की। जिनके चाहने वाले भारत से लेकर विश्व तक मिल जाएंगे। शाहरुख़ के पास करीबन 5 करोड़ की वैनिटी वैन है। जिसका नाम Volvo BR9 है। ये वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया द्वारा डिज़ाइन की गई है। ये 14 मीटर लंबी वैन में हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। वैसे आपको बता दें कि अल्लू बॉलीवुड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। उन्होंने शाहरुख खान की DDLJ कई बार देखी है। अल्लू अर्जुन ने अपने सिने करियर में अब तक 30 फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: 49999 रुपये में Bike! ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती बाइक्स, पेट्रोल का खर्च होगा बेहद कम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 14, 2024 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें