OLA Electric Scooter:ओला कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन को बंद कर दिया, जबकि ओला कंपनी के पास लगभग 1,50,000 बुकिंग एडवांस पेमेंट के साथ हो गई थी। यहां तक कि इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी थी, तो चलिए बताते हैं क्या है पूरी खबर…
और पढ़िए – इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’
OLA Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा हर तरफ हुई पर जब ये स्कूटर लॉन्चिंग के बाद लोगों के पास पहुचां तो इससे जुड़ी कई कमियां सामने आने लगी। इस स्कूटर की quality के साथ साथ आग लगने की घटना की शिकायत भी कई बार आयी। इसके साथ ही किसी का स्कूटर बैक गियर में तेज भागने की तो किसी का स्कूटर धीमी स्पीड में भी चलते-चलते टूट गया। आखिरकार कंपनी ने प्रोडक्शन को ही रोक दिया है। अब ये कहे कि इन शिकायतों के चलते प्रोडक्शन रोका है, तो सही नहीं होगा।
कंपनी का इसके पीछे ये कहना है कि वो वार्षिक मेन्टेन्स और नई मशीनों को स्थापित करने के लिए इस प्लांट को एक हफ्ते के लिए बंद कर रही है इसीलिए कृष्णागिरी, तमिलनाडु प्लांट में एक हफ्ते के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन रोक दिया है।
और पढ़िए – टाटा टिआगो का ये नया XT वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पता चला है कि ओला के पास कई स्कूटर बनकर तैयार हैं और इनकी संख्या लगभग 4000 यूनिट है और कंपनी उन ग्राहकों को शिप करने के लिए तैयार है। जिनका कंपनी ने प्री -ऑर्डर लिया था
अक्टूबर के महीने में ओला ने अपने प्लांट में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया, जिसे ही कंपनी फ्यूचर फैक्ट्री कहती है। इसके प्रोडक्शन के शुरू हुए लगभग आठ महीने ही हुए हैं। कंपनी ने ये कहा कि ज्यादातर कंपनियां अपनी फैक्ट्री को मेंटेन करने के लिए बंद करती है, जो कि हमने भी किया है।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Edited By
Edited By