---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Suzuki Alto: लॉन्च से पहले लीक हुई New Alto की डिटेल, जानें कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी 18 अगस्त को भारत में नई ऑल्टो को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन उससे ठीक पहले इस हैचबैक के वेरिएंट की डिटेल लीक हो गई हैं। आपको बता दें कि यह गाड़ी कुल सात वेरिएंट के साथ बाजार में आएगी, तो चलिए बताते है लीक हुई डिटेल्स Maruti Suzuki […]

Author Published By : Narendra Kumar (Nikunj) Updated: Aug 2, 2022 12:17

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी 18 अगस्त को भारत में नई ऑल्टो को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन उससे ठीक पहले इस हैचबैक के वेरिएंट की डिटेल लीक हो गई हैं। आपको बता दें कि यह गाड़ी कुल सात वेरिएंट के साथ बाजार में आएगी, तो चलिए बताते है लीक हुई डिटेल्स

Maruti Suzuki Alto: सबसे पहले हम आपकों बता दें कि ये नई ऑल्टो कुल सात वेरिएंट के साथ बाजार में आने वाली है। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो सात वेरिएंट्स में आएगी जिनमें
1. एसटीडी,
2. एलएक्सआई,
3. एलएक्सआई (ओ),
4. वीएक्सआई,
5. वीएक्सआई (ओ),
6. वीएक्सआई+
7. वीएक्सआई+ (ओ) शामिल हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Alto: Specifications

इस नई ऑल्टो में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन के साथ साथ ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच स्पीड मैनुअल यूनिट और एजीएस की यूनिट भी शामिल है। यह इंजन 67hp की पॉवर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

---विज्ञापन---

नई ऑल्टो के डिजाइन की बात करें तो कुछ लीक फोटो से पता चला था कि नई ऑल्टो मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसका साइज पहले मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसकी फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड हेडलैम्प्स, नया बम्पर डिजाइन, रियर में बड़ी टेललाइट्स भी होगा। साथ ही नए फीचर्स में एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, पॉवर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, पॉवर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसी चीजें शामिल हो सकती है।

2022 मारुति ऑल्टो की कीमतें मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा होगी। नई ऑल्टो के बेस वेरिएंट की कीमत 3.5-4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी की यह छोटी कार बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। ऑल्टो इस समय देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल है। इसका माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, सीएनजी मोड में इस कार का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अच्छे माइलेज की वजह से भी यह कार लोगों को पसंद आती है।

First published on: Aug 02, 2022 12:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.