---विज्ञापन---

आवारागर्द बीच सड़क कार रोक कर रहे थे बदतमीजी, गाड़ी में मौजूद इस डिवाइस ने बचा ली जान, देखें वीडियो

Viral Video: अकसर सड़क चलते झगड़े के वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों बैंगलुरू से एक ऐसा वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें टू व्हीलर सवार चार लोग कार सवार दो लोगों को बीच सड़क पर जबरदस्ती रोकते हैं। जानबूझकर कार के आगे आते हैं दरअसल, वीडियो फुटेज किसी कार के डैशकैम की है। जिसमें […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 15, 2023 19:15
Share :
bengaluru dash cam, viral video, off beat video, dashcam
फाइल फोटो

Viral Video: अकसर सड़क चलते झगड़े के वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों बैंगलुरू से एक ऐसा वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें टू व्हीलर सवार चार लोग कार सवार दो लोगों को बीच सड़क पर जबरदस्ती रोकते हैं।

जानबूझकर कार के आगे आते हैं

दरअसल, वीडियो फुटेज किसी कार के डैशकैम की है। जिसमें बाइक और स्कूटर पर चार युवक एक कार के आगे चलते दिखाई पड़ रहे होते हैं। चारों कभी जानबूझकर कार के आगे आते हैं कभी सामने से हट जाते हैं। लेकिन जैसे ही कार उनसे आगे निकलने का प्रयास करती है वह लोग फिर अपने दोपहिया कार के आगे लगा देते हैं।

---विज्ञापन---

 

 

मारपीट पर उतारू हो जाते हैं

वीडियो के मुताबिक कुछ देर तंग करने के बाद टू व्हीलर सवार एक युवक कार के आगे स्कूटर अड़ाकर उसे रोकता है। इस बीच तीनों अन्य दुपहिया सवार उसके साथ भी वहां आ जाते हैं। एक कार में अपना स्कूटर दे मारता है। इस पर एक युवक कार सवार युवकों से मारपीट पर उतारू हो जाता है।

बैगलुरू पुलिस ने लिया एक्शन 

इस वीडियो फुटेज को किसी ने सोशल मीडिया पर डाला और बैगलुरू पुलिस को टैग कर दिया। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए वीडियो की मदद से पहचान कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लोगों को पसंद आई पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस के कार्रवाई के वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग देख व शेयर कर रहे हैं। अभी तक करीब 2.6k लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की वीडियो को लाइक कर चुके हैं। लोग कमेंट में बैंगलुरू पुलिस की सराहना कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई अन्य लोगों को इस तरह का गलत कदम उठाने से रोकेगी। लोग डैश कैम के भी फायदे गिना रहे हैं। बता दें हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Exter के टॉप मॉडल डैशकैम दिया गया है।

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 15, 2023 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें