---विज्ञापन---

31 KMPH है इस कार की माइलेज, खरीदने पर 40 हजार रुपये मिल रही छूट, जल्दी करो ‘गुरु’ कहीं ये ऑफर खत्म न हो जाए

Best Affordable Cars in India: भारतीय बाजार में कार खरीदने से पहले हर घर में उसकी माइलेज और कीमत पर बात होती है। इसके बाद अगर किसी टॉपिक पर जोर दिया जाता है तो वह है उस कार पर मिल रहे डिस्काउंट का। 22 दिन में खत्म हो जाएगा ऑफर, फिर पछताना पड़ेगा इंडियन मार्केट […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 10, 2023 12:48
Share :
maruti alto 800,maruti, petrol cars, cng cars,
maruti alto 800

Best Affordable Cars in India: भारतीय बाजार में कार खरीदने से पहले हर घर में उसकी माइलेज और कीमत पर बात होती है। इसके बाद अगर किसी टॉपिक पर जोर दिया जाता है तो वह है उस कार पर मिल रहे डिस्काउंट का।

22 दिन में खत्म हो जाएगा ऑफर, फिर पछताना पड़ेगा

इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए Maruti ने अपनी सबसे किफायती कार (Best Affordable Cars in India) Alto 800 पर बंपर ऑफर निकाला है। 31 मार्च तक यह कार 40 हजार रुपये के सीधे छूट पर मिल रही है। carwale वेबसाइट के मुताबिक कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है। इसके अलावा 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट  बोनस है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  Maruti ने बना दी Innova, Fortuner के टक्कर की SUV, कीमत आधी और मजा पूरा, जानें फीचर्स

maruti alto 800

और पढ़िए – टूथब्रश, नेल पॉलिश रिमूवर और..ठहरिए जनाब! घर का सामान नहीं, कार साफ करने का तरीका बता रहे हैं, जानें आसान ट्रिक्स

महज 6000 रुपये देने होंगे

यह कार Petrol  और CNG दोनों इंजन ऑप्शन पर उपलब्ध है। इसमें 796 cc का इंजन मिलता है। यह 6 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें चार से पांच लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं। कार में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन है। पांच साल के आसान लोग पर यह कार 6,613 रुपये प्रतिमाह किस्तों पर भी ले सकते हैं। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 3.97 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिल रही है। कार एक्सपर्ट कहते हैं कि इसकी सर्विस कॉस्ट भी केवल तीन हजार रुपये आती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 09, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें